गुरुवार की सुबह से ही मौसम ने करवट ली और रुक-रुक कर बारिश होने लगी। इसके चलते खरीदी केंद्रों में किसानों ने टोकन एवं तारीख के आधार पर बैलगाड़ी, ट्रैक्टर आदि वाहनों से अपनी उपज बेचने पहुंच तो गए लेकिन बारिश के कारण किसानों को बैरंग लौटा दिया गया। गुरुवार को उपरवाह सोसायटी में 24 से अधिक किसानों को समिति ने अगले सप्ताह तौल होगा कहकर भेज दिया। इससे पूर्व भी कई किसान असमय बारिश के कारण निर्धारित तारीख में धान नहीं बेच पाए थे। किसानों को चिंता सता रही है कि अपनी उपज बेच पाएंगे कि नहीं। धान खरीदी की अंतिम तारीख 15 फरवरी है। सैकड़ों किसान आज भी उपज की एक दाना भी नहीं बेच पाए हैं।
उपरवाह. खरीदी केंद्र के बाहर धान से भरी गाड़ियां लाइन से खड़ी थी।
Source link