भिलाई|मध्यप्रदेश कान्य कुब्ज वैश्य हलवाई गुप्ता समाज का राष्ट्रीय स्वजातीय सम्मेलन 16 फरवरी को जबलपुर (मप्र) में आयोजित होगा। इसमें मुख्य अतिथि समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष भिलाई निवासी मोहनलाल गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष बेचुलाल गुप्ता, मन्नुलाल गुप्ता मनगवा रीवा, राष्ट्रीय महामंत्री हनुमान प्रसाद गुप्ता चित्रकुट मेवालाल गुप्ता, महाराष्ट्र अध्यक्ष, सुरेश गुप्ता सहित अन्य होंगे। मोहनलाल गुप्ता ने बताया कि बीते 30 जनवरी तक जितने भी जोड़े पूर्व सम्मेलन या व्यक्तिगत अपने बच्चों की शादी तय कर चुके हैं या मौजूदा सम्मेलन में विवाह की स्वीकृति प्राप्त कर लिए हैं, उनके बच्चों की शादी कराई जाएगी।
Source link