उतई| ग्राम मतवारी में दो दिवसीय जस गायन व झांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अतिथि भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी ललित चंद्राकर ने कहा कि गांव में इस प्रकार के आयोजन से ग्रामीणों में एकजुटता बढ़ती है। साथ ही गांव में धार्मिक माहौल बनता है। चंद्राकर ने कहा कि जस झांकी में मंडलियां हमारी आध्यात्मिक परंपराओं और देवी मां की महिमा को बताती हैं, जो युवा पीढ़ी के लिए बेहतर सीख है। इस अवसर पर जिपं सदस्य योगिता चंद्राकर, सरपंच केसरी बाई साहू, राजू चंद्राकर, समिति अध्यक्ष कमलेश गजपाल, पामेश्वर साहू सहित ग्रामीण उपस्थित थे।