Friday, November 8, 2024
HomestatesChhattisgarhChhattisgarh Weather: कोरबा, बिलासपुर समेत 9 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट,...

Chhattisgarh Weather: कोरबा, बिलासपुर समेत 9 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट, यहां गिर सकती है बिजली

रायपुर. छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने 9 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. राज्य के कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, जशपुर, रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर, पेंड्रा, सुकमा के लिए मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी दी है. यहां बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है. इसको लेकर लोगों को सतर्क रहने कहा गया है. मौसम विभाग के अनुमान पर प्रशासन भी सतर्क है.

रायपुर के मौसम वैज्ञानिक एचपी चन्द्रा ने बताया कि मानसून द्रोणिका जैसलमेर, कोटा, गुना, सीधी, अंबिकापुर, झारसुगड़ा, बालासोर, और उसके बाद पूर्व-दक्षिण- पूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक माध्य समुद्र तल पर स्थित है. एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे लगे दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. इसके प्रभाव से अगले 24 घंटे में पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न आपके क्षेत्र बनने की संभावना है.

गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट
एसपी चन्द्रा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में गुरुवार को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने की भी आशंका है. इसके बाद अगले कुछ दिनों तक सामान्य बारिश कई जिलों में हो सकती है. दुर्ग और रायपुर में मौसम गर्म रहने का अनुमान है. यहां उमस भी पड़ सकती है. जिन जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है, वहां प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है. यलो अलर्ट के तहत प्रशासन की ओर से नीचले इलाकों में बसी बस्तियों को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है.

Tags: Chhattisgarh news, IMD forecast, Raipur news


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100