Monday, February 24, 2025
HomestatesChhattisgarhChhattisgarh Weather Alert: आज इन इलाकों में हो सकती है बारिश, ओले...

Chhattisgarh Weather Alert: आज इन इलाकों में हो सकती है बारिश, ओले पड़ने की भी आशंका Chhattisgarh Weather Alert: Today, there may be rain in these areas, there is a possibility of hail | raipur – News in Hindi

Chhattisgarh Weather Alert: आज इन इलाकों में हो सकती है बारिश, ओले पड़ने की भी आशंका

बारिश की संभावना जताई जा रही है. (फाइल फोटो)

उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में एक द्रोणिका पूर्वी बिहार (Bihar) से उत्तर छत्तीसगढ़ तक 1.5 से 2.1 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है.

रायपुर. भीषण गर्मी में भी इस बार छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में बदरा मेहरबान है. सुबह या फिर शाम बदली और बारिश सामान्य सी बात हो गई है. 12 मई को भी राज्य के कई जिलों में बारिश (Rain) हो सकती है. विशेष कर उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में. एक द्रोणिका  पूर्वी बिहार से उत्तर छत्तीसगढ़ तक 1.5 से 2.1 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. दूसरी द्रोणिका पूर्वी विदर्भ से दक्षिण तमिलनाडु तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. इन्हीं कारणों से 12 मई यानी आज उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक हल्की बारिश के साथ ही गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ तेज हवा अथवा आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है. ओले भी पड़ सकते हैं. प्रदेश में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. अधिक​तम तापमान 35 डिग्री तक रह सकता है

बदलेगा विंड पैटर्न तब तपेगा सूर्य
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के अनुसार एक चक्रीय चक्रवर्ती खेड़ा दक्षिण अंडमान और उससे लगा सुमात्रा पोस्ट के ऊपर मध्य ट्रोपोस्फेरिक लेवल तक स्थित है. इसके प्रभाव से एक निम्न दाब का क्षेत्र दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे लगा अंडमान सागर के ऊपर 13 मई को बनने की संभावना है. इसके और अधिक प्रबल होने की संभावना है, जिसके कारण छत्तीसगढ़ के विंड पैटर्न में परिवर्तन होगा. इसके कारण 15 मई से 18 मई तक उत्तर छत्तीसगढ़ में लगातार तापमान में वृद्धि संभावित है. छत्तीसगढ़ में 16, 17 और 18 मई को आंशिक रूप से अथवा पूर्णतः बादल छाने की संभावना है. इस कारण इस अवधि में बस्तर संभाग में हल्की वर्षा हो सकती है. दुर्ग और रायपुर संभाग में तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना कम है.ये भी पढ़ें:

Weather Alert: छत्तीसगढ़ में 15 मई तक हो सकती है बे-मौसम बारिश, आकाशीय बिजली से रहें सतर्क

छत्तीसगढ़: लॉकडाउन में दुकानें खोलने को लेकर हुए बड़े बदलाव, मुश्किल से बचने पढ़ें ये खबर

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रायपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 12, 2020, 7:23 AM IST




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k