मुख्य न्यायाधिपति, उच्च न्यायालय जबलपुर रवि मलिमठ ने आज गुरूवार को आगर-मालवा जिले के नवीन जिला न्यायालय भवन का वर्चुअली लोकार्पण किया गया। न्यायालय भवन का लोकार्पण अवसर पर पोर्टफोलियो न्यायाधिपति, जिला शाजापुर न्यायमूर्ति प्रेम नारायणसिंह, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आगर-मालवा रविन्द्र कुशवाह, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शाजापुर ललित किशोर की उपस्थिति रही। नवीन जिला न्यायालय भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है, जो 19 करोड़ 97 लाख 41 हजार रुपए की लागत से निर्मित हुआ है। न्यायालय भवन में मेडीटेशन सेंटर, बाल न्यायालय, केंटिन, एटीएम सुविधा, दो मुख्य प्रवेश द्वार सहित अनेक अत्याधुनिक सुविधाओ को दृष्टिगत रखते हुए निर्माण कार्य कराए गए है। इस अवसर पर कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह, प्रथम जिला न्यायाधीश आगर मालवा प्रदीप दुबे, व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड आगर मालवा भूपेंद्र सिंह कुशवाहा, व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड आगर चाहना शर्मा, व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड आगर श्वेता चौहान, जिला न्यायाधीश सुसनेर पंकज कुमार वर्मा, व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड नलखेड़ा मोहित माधव, जिला न्यायाधीश शाजापुर राजेंद्र देवड़ा , जिला न्यायाधीश शाजापुर अनिल नामदेव, मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट शाजापुर सुनयना, जिला न्यायाधीश शाजापुर एवं आगर प्रवीण शिवहरे व जिले के सभी अभिभाषक व न्यायालय के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित थे।
मुख्य न्यायाधिपति, उच्च न्यायालय जबलपुर ने नवीन जिला न्यायालय भवन का किया वर्चुअली लोकार्पण
