भोपाल। मध्यप्रदेश को माफिया मुक्त करने के नाम पर प्रशासन, नगरीय निकाय और पुलिस की मनमानी की शिकायतों पर मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा नाराजगी जताए जाने के बाद अब चीफ सेक्रेटरी एस आर मोहंती ने अफसरों को क्या करना है और क्या नहीं बताने के साथ चेतावनी भी जारी की है।
मुख्य सचिव ने सभी संभाग कमिश्नर को नोट भेज कर मुख्यमंत्री के निर्देश बताए हैं। उन्हें कहा गया है कि माफिया के नाम पर मामूली अतिक्रमणकारियों और छोटे मामलों वालों को प्रताड़ित न करें। ब्लेकमेलर, संगठित होकर अपराध करने वालों की सभी जिम्मेदार विभाग मिल कर लिस्ट बनाएं और एक्शन प्लान बना कर उनसे निपटें। नोट में कहा गया है कि बिल्डिंग परमीशन उल्लंघन को लेकर नगर निगम, बेजा कब्जे को लेकर राजस्व अफसर और पुलिस की कार्यवाही की शिकायतें मिल रही हैं। पुलिस के व्हाट्सअप में मामूली लोगों के नाम सर्कुलेट कर रही है। जो माफिया मुक्त अभियान के निर्देशों के मुताबिक कार्यवाही नहीं है।मुख्य सचिव ने कमिश्नरों को निर्देश दिए हैं कि मुख्यमंत्री की टीप न मानने वाले अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करें और वास्तविक माफिया के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित कराएं।