मध्य प्रदेश के भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में राज्य स्तरीय कार्यक्रम अंतर्गत मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल के शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 12वीं के प्रत्येक संकाय से लगभग 7900 टॉपर स्टूडेंट्स को ‘स्कूटी वितरण कार्यक्रम’ का दीप-प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया गया है। कार्यक्रम में 10 विद्यार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से स्कूटी की चाबी देकर बधाई दी। हर बच्चा शिक्षित हो; शिक्षा में समय, दूरियां एवं आवागमन के साधन का अभाव बाधा न बने और स्वर्णिम भविष्य की राह सुगम हो; इस संकल्प पूर्ति के लिए हम निरंतर कार्यरत हैं। प्यारे विद्यार्थियों! आप खूब पढ़ें और विकसित मध्यप्रदेश गढ़ें; आप सभी को बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।
मुख्य मंत्री द्वारा किए गए स्कूटी वितरण के कार्यक्रम पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया X हैंडल पर लिखा कि विपक्ष के दबाव के बाद भाजपा सरकार को सभी पात्र मेधावी विद्यार्थियों को स्कूटी देना पड़ रही है! भाजपा सरकार ने मेधावी छात्रों से चुनावी वादा किया था, चुनाव जाते ही भूल गई! मेरे एक छोटे से प्रयास से 12वीं में अव्वल नंबर लाने वाली तान्या और सलोनी को स्कूटी देने से प्रोत्साहन मिला। इसे देख कर सरकार की नींद खुली, और सरकर घुटनों पर आ गई। ..
https://twitter.com/UmangSinghar/status/1887052124561007033?t=83yfpZ5m3gvCc2yRCqSy0A&s=19