मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने इंदौर में कई अहम बयान दिए। गृह मंत्री अमित शाह के मध्यप्रदेश दौरे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वह नानाजी देशमुख की पुण्यतिथि पर राज्य में आए थे, जहां उनका जोरदार अभिनन्दन किया गया। उन्होंने नाना जी को दुर्लभ प्रतिभा का धनी बताया और उनकी सहयोग को सराहा।इस दौरान उन्होंने बी आर टी एस को लेकर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मुद्दे का कोर्ट से समाधान हो चुका है। कोर्ट ने भी इस मामले में निर्णय दिया है और अब बी आर टी एस की जगह चौराहों पर फ्लाईओवर बनाने का काम किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने इस फैसले पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि हाईकोर्ट ने भी उनकी बात को सुना और समर्थन दिया है। वही यूनियन कार्बाइड के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और कहा कि यह कांग्रेस के शासनकाल में हुई एक बड़ी त्रासदी थी, जहां लोगों की मौतें हुई थीं और कांग्रेस ने इसे यूं ही छोड़ दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की केबिनेट में कचरा जलाने का फैसला लिया गया था और राम की प्लांट की अनुमति भी कांग्रेस के समय में दी गई थी। इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा जीआईएस पर आरोप लगाए जाने पर मुख्यमंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के समय 1955-56 से लेकर 2003-04 तक औद्योगिक विकास जीरो था, जबकि भाजपा की सरकार ने औद्योगिक विकास को बढ़ावा दिया है। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस को यह सुझाव दिया कि उन्हें सोचना चाहिए कि वे क्या करना चाहते हैं।
बाइट – डॉ मोहन यादव — मुख्यमंत्री