Saturday, December 21, 2024
HomeBreaking Newsमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खजुराहो में केन बेतवा लिंक परियोजना कार्यक्रम...

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खजुराहो में केन बेतवा लिंक परियोजना कार्यक्रम की समीक्षा की।

*मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल खजुराहो मेला ग्राउंड का भी निरीक्षण किया**25 दिसंबर 2024 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी करेंगे भूमिपूजन*—–

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा केन बेतवा लिंक परियोजना का 25 दिसंबर 2024 को खजुराहो से भूमिपूजन किया जाएगा। गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आगामी भूमिपूजन कार्यक्रम की समीक्षा बैठक खजुराहो के निजी होटल में सम्पन्न हुई। बैठक में खजुराहो सांसद वी.डी. शर्मा, वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भोजन की व्यवस्था बस व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, हितग्राहियों की संख्या, आसपास के जिले के लोगों को शामिल करने की व्यवस्था की गहन समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने निर्देश दिए कि जल अभियान से आमजन जनता को जोड़ने के लिए संकल्प पत्र बांटे जाएं।

उन्होंने एसपीजी की बैठक के उपरान्त समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा सांस्कृतिक कार्यक्रम जो म.प्र. के लोकल सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रदर्शित करें। बैठक में कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने पीपीटी के माध्यम से कार्यक्रम के रूट चार्ट, कार्यक्रम स्थल एवं अन्य तैयारियों के ऊपर बिंदुवार प्रस्तुतीकरण किया। साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने खजुराहो के मेला ग्राउंड कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री श्री मोदी इतिहास में विश्व की नई इबारत लिखने जा रहे। जो नई घटना होगी और बुंदेलखंड के पूरे इलाके को सूखामुक्त करने के लिए भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई ने जो सपना देखा था उसे पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी अटल जी की जयंती पर आ रहे है। इस परियोजना से साढ़े आठ से अधिक हेक्टेयर जमीन को सिंचाई का लाभ मिलेगा और लाखों लोगों को पेयजल की सुविधा उपलब्ध होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100