पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ में आयोजित भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की सभा में शामिल होने छिंदवाड़ा पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मीडिया से चर्चा करते हुए गुरुवार को छिन्दवाड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ता के पास पैसे पकड़ाए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो 45 साल से छिंदवाड़ा में एक छत्र राज कर रहे हैं उन्हें अभी भी नोट बाट कर चुनाव जीतना पड़ रहा है. …इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुत्र एवं छिंदवाड़ा से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी नकुल नाथ द्वारा दिए गए बयान कि चाहे केंद्र में भाजपा सरकार हो,प्रदेश में भाजपा सरकार हो लेकिन छिंदवाड़ा में तो कमलनाथ की ही सरकार चलती है इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम ने कहा कि यह बयान अहंकार का प्रतीक है जो इस बार जनता इसे तोड़ देगी….इसके साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद आम आदमी पार्टी द्वारा चलाए जा रहे केम्पेन जेल का बदला वोट से पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी जेल जाता है इस प्रकार की हरकत करता है आखिर जो जैसा बोयेगा वैसा काटेगा।
बाइट:-डॉ मोहन यादव(मुख्यमंत्री)