- नर्मदा का पानी जल्दी ही गाँव में पहुँचाने का आश्वासन दिया
भोपाल, ब्यूरो। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बड़गाँव में जनदर्शन के दौरान मन्नूलाल पटेल के घर स्वल्पाहार किया और चाय पी। लौकी से बना स्थानीय लोकप्रिय व्यंजन लउबरा और गुड़ का गुलगुला भी खाया। मन्नूलाल की छोटी बहू सावित्री बाई द्वारा बनाई गई चाय पीकर मुख्यमंत्री ने कहा “बडी स्वादिष्ट चाय बनाई है बेटी ने।” इस दौरान मुख्यमंत्री ने परिवार के बच्चों को लाड़, प्यार और दुलार भी किया। मुख्यमंत्री का स्थानीय लोगों ने गोदाना टैंक को गहरा करवाने की ओर भी ध्यान आकृष्ट कराया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि क्षेत्र के लिए सिंचाई से संबंधित दो कार्य प्राथमिकता से कराए जा रहे हैं, पहला नहरों को पक्का करना और दूसरा नर्मदा के पानी को गाँवों तक पहुँचाने, जिसके टेंडर जारी हो चुके हैं। क्षेत्र में जल्द ही नर्मदा का पानी पहुँचेगा। नर्मदा के पानी से क्षेत्र के 166 गाँवों की 80 हजार एकड़ से अधिक भूमि पर सिंचाई होगी।