Friday, November 8, 2024
HomeThe Worldchinese companies reaction on Coronavirus faulty Kit | कोरोना: जिन चीनी कंपनियों...

chinese companies reaction on Coronavirus faulty Kit | कोरोना: जिन चीनी कंपनियों ने भारत को दिया खराब किट, उनका रिएक्शन पहली बार आया सामने

नई दिल्ली: कोविड-19 (Covid-19) के लिए पांच लाख त्वरित जांच किटों की भारत को आपूर्ति करने वाली दो चीनी फार्मा कंपनियों का कहना है कि भारत में अपने उत्पादों के बारे में नकारात्मक रिपोर्टों को जानकर वे बहुत निराश हैं.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद द्वारा राज्यों से किटों की खराब गुणवत्ता के कारण इन्हें उपयोग न करने के लिए कहने के कुछ दिनों बाद कंपनियों की यह प्रतिक्रिया आई है.

ये भी पढ़ें: 3 साल के मासूम को अंतिम विदाई देने के लिए गले तक न लगा सका ‘कोरोना योद्धा’

ग्वांग्झू वोंड्फो बायोटेक और लिवजोन डायग्नॉस्टिक्स ने अलग-अलग बयानों में कहा कि उनके उत्पादों का उपयोग कई देश कर रहे हैं और उत्पाद की गुणवत्ता सुनिश्चित करना ही उनका लक्ष्य रहा है.

आईसीएमआर ने 27 अप्रैल को राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से चीनी किटों का इस्तेमाल रोकने को कहा था जिनमें परिणामों में अंतर की शिकायतें आ रही थीं.

भारत ने लगभग दो सप्ताह पहले दोनों चीनी फर्मों से लगभग 5,00,000 रैपिड एंटीबॉडी जांच किट खरीदी थीं और उन्हें कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित कई राज्यों को दिया.

लिवजोन डायग्नॉस्टिक्स ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, ‘हम आईसीएमआर के निष्कर्ष से बहुत निराश हैं.’

(इनपुट – भाषा)

LIVE TV




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100