बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के ऊपर हमले और अत्याचार को लेकर मध्यप्रदेश के गुना जिले में सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया गया हाथों में तखतियाँ लेकर सड़कों पर जमकर विरोध स्वरूप नारेबाजी की गई देश के महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सोपा गया जिसमें जिक्र किया गया है कि बांग्लादेश में छात्रों के आंदोलन के दौरान सुनियोजित तरीके से हिंसा फैलाई जा रही है हिंदुओं और उनकी आस्था के केंद्र मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है लूट और अगजनि की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है हिंदू माता बहनों का सील भंग कर अपहरण कर उनकी हत्या की जा रही है इन घटनाओं को लेकर संपूर्ण हिंदू समाज व्यथित है। बांग्लादेश में हिंदू जनसंख्या विभाजन के समय 28% थी अब घटकर 8% से भी कम रह गई है मानवता के लिए यह स्थिति अत्यंत चिंतनीय है इसलिए समस्त हिंदू समाज आपसे निवेदन कर रहा है इस तरह की गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण और निर्णायक कठोर कदम उठाने के लिए केंद्र सरकार को निर्देश प्रदान करें तथा बांग्लादेश में इस प्रकार के तत्वों को संरक्षण देने वाले आंतरिक व विदेशी तत्वों पर कठोरता से प्रभावी कार्रवाई हो सके ऐसा केंद्र सरकार से सुनिश्चित करने का आग्रह करें।