भोपाल। मणिपुर में जारी हिंसा के बीच वहां फंसे मध्य प्रदेश के विद्यार्थियों को निकालने का इंतजाम शिवराज सरकार ने कर लिया है। मंगलवार को समस्त 24 छात्र इंफाल एयरपोर्ट पहुंचे, 2.50 बजे एलायंस एयरलाइन से गोहाटी के लिए प्रस्थान करेंगे । पहले चरण में मंगलवार को विशेष विमान से 50 विद्यार्थी मध्य प्रदेश लाए जाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार सुबह मणिपुर में फंसे विद्यार्थियों से फोन पर चर्चा की, उसके बाद उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया।
सोमवार दोपहर को विद्यार्थियों को वापस लाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई।
इस तरह किया जाएगा रेस्क्यू
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा फिलहाल कुल 50 छात्र एवं लोगों को वापस लाने की व्यवस्था की गई है। सबसे पहले छात्रों एवं लोगों को एयरलाइन के माध्यम से मंगलवार दोपहर बाद मणिपुर के इंफाल से असम की राजधानी गुवाहाटी लाया जाएगा। गुवाहाटी से दूसरी एयरलाइन के माध्यम से वापस आने वाले समस्त प्रदेश निवासियों को दिल्ली पहुंचाया जाएगा। मध्य प्रदेश सरकार ने दिल्ली में रेजिडेंट कमिश्नर को निर्देश दिए गए हैं कि वे समस्त छात्रों एवं लोगों के रुकने एवं खाने की समुचित व्यवस्था मध्य प्रदेश भवन नई दिल्ली में करें। दिल्ली से सभी छात्रों एवं लोगों को उनके शहर के निकटतम एयरपोर्ट इंदौर एवं भोपाल के लिए नियमित उड़ानों से वापस लाया जाएगा।
सीएम ने फोन पर की थी चर्चा
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार सुबह मणिपुर में फंसे विद्यार्थियों से फोन पर चर्चा की थी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उनका हालचाल जाना था और उन्हें सुरक्षित वापस लाने का वादा भी किया था।
लगातार संपर्क में है मुख्यमंत्री कार्यालय
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर मुख्यमंत्री कार्यालय मणिपुर में प्रदेश के छात्रों से निरंतर संपर्क में है। मणिपुर के वर्तमान हालातों के बारे में कार्यालय द्वारा लगातार जानकारी ली जा रही है। इस दौरान मणिपुर के मुख्यमंत्री कार्यालय और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय की आपस में संपर्क में हैं।