नीमच ब्यूरो। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नीमच जिले में आयोजित रोजगार दिवस एवं विभिन्न विकासकार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया। इस दौरान सीएम ने राज्य स्तरीय रोजगार दिवस समारोह में सहभागिता कर प्रदेश के 2 लाख से अधिक युवाओं को ₹2779 करोड़ का ऋण वितरण कर विभिन्न कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया। नीमच में ₹255.78 करोड़ की लागत से बनने वाले नवीन चिकित्सा महाविद्यालय तथा ₹1798.05 करोड़ लागत से गांधी सागर समूह जल प्रदाय क्रमांक 02 के शिलान्यास सहित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी किया।