भोपाल। मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए 70 हजार आवास, हितग्राहियों को सौंपे गए। पीएम आवास योजना के हितग्राहियों के खातों में 300 करोड़ रुपये भी अंतरित किये गए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और नगरीय विकास एवं आवास विभाग के मंत्री भूपेंद्र सिंह के आतिथ्य में भोपाल के रवींद्र भवन में हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने ₹2,695 करोड़ की लागत से बने 70 हजार आवासों के चयनित हितग्राहियों को प्रतीकात्मक रूप से चाबी भी सौंपी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने नगरीय विकास एवं आवास विभाग की तारीफ करते हुए कहा कि मैं आज शहरी विकास विभाग को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। प्रधानमंत्री आवास योजना में आपने रिकॉर्ड स्थापित किया है। भारत सरकार से 10 से ज्यादा अवार्ड मध्यप्रदेश ने जीते हैं। यह किसी भी सरकारी विभाग के लिए गौरव का विषय है।
आज प्रदेश बना प्रगतिशील राज्य : भूपेंद्र सिंह
नगरीय विकास एवं आवास विभाग के मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश को आज प्रगतिशील राज्य बनाया है। मुख्यमंत्री जी द्वारा शुरू की गई योजनाओं के चलते आज प्रदेश के 1 करोड़ 36 लाख लोग गरीबी रेखा के बाहर आये हैं। मध्यप्रदेश में जहां 2003 में प्रति व्यक्ति आय ₹11000 हुआ करती थी, आज शिवराज जी के नेतृत्व में वह बढ़ कर ₹1 लाख 40 हजार रुपये हो गयी है। मध्य प्रदेश का आम बजट ₹3 लाख करोड़ से ज्यादा है।
हर परिवार को होगा घर
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोई भी गरीब बिना घर के नहीं रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने भू माफियाओं से 23 हजार एकड़ जमीन मुक्त कराई है, इस जमीन पर गरीबों के लिए घर बनाए जा रहे हैं। सरकार गरीबों को नि:शुल्क प्लॉट देगी, जहां पर वे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बना पाएंगे।
5 रुपये में भरपेट खाना मिलेगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर आने वाले गरीबों को होटल के महंगे खाने से मुक्ति मिलेगी। हर गरीब को 5 रुपये में भरपेट भोजन मिलेगा, इसके लिए हम दीनदयाल रसोई प्रारंभ कर रहे हैं।
बंद की जाएगी तहबाजारी
मुख्यमंत्री ने चुंगी क्षतिपूर्ति की ₹196 करोड़ की राशि सभी निकायों से कहा कि छोटे और गरीब दुकानदार से कोई तहबाजारी वसूल नहीं की जाएगी।
मध्य प्रदेश की जनता मेरी भगवान
मुख्यमंत्री ने कहा कि सबको रोटी मिले, इसलिए आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत 5 किलो निःशुल्क राशन देना शुरू किया है।
हितग्राहियों से की वर्चुअल चर्चा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रवींद्र भवन से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के हितग्राहियों से वर्चुअली संवाद किया तथा उनके जीवन में आए गुणात्मक परिवर्तन पर चर्चा की।