कर्नाटक में शिवराज सिंह चौहान के रोड-शो में उमड़ी भीड़
विजयनगर, कर्नाटक: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज कर्नाटक के विजयनगर में आयोजित ‘विजय संकल्प रथ यात्रा’ में शामिल हुए, इस दौरान उन्होंने रोड शो के दौरान जनसभा को सम्बोधित किया। सीएम शिवराज ने यहां पाकिस्तान की ख्वाहिश बताते हुए कहा कि अब तो पाकिस्तानी भी कह रहे हैं कि ‘हे अल्लाह हमारे पास भी मोदी होता’। सीएम शिवराज ने पीएम मोदी की पॉपुलरटी का जिक्र करते हुए कहा कि दुनिया में कहीं भी चले जाओ- मोदी-मोदी के नारे लगते हैं।
सीएम शिवराज का कांग्रेस पर सीधा हमला
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विजयनगर में आयोजित रोड शो के दौरान कहा कि कांग्रेस के लोग कहते हैं कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी देश और कर्नाटक के दिल में बसे हैं। पूरा देश और कर्नाटक कह रहा है कि मोदी तेरा कमल खिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत का सौभाग्य है कि एक ऐसे व्यक्ति देश के प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने भारत के नवनिर्माण के लिए अवतार लिया है। वर्ष 2014 के पहले कांग्रेस की सरकार थी, भारत का कोई मान-सम्मान नहीं था, लेकिन अब पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक गौरवशाली, वैभवशाली, संपन्न एवं शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है। उन्होंने देश बदल दिया, देश की जनता की जिंदगी बदल दी। श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली डबल इंजन की सरकार ने कर्नाटक की तस्वीर तथा तकदीर दोनों बदली है और कर्नाटक को चारों दिशाओं में प्रगति के पथ पर ले जा रहे हैं।कर्नाटक में अप्रैल-मई में होंगे विधानसभा चुनाव
कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल 24 मई को समाप्त हो रहा है, ऐसे में भाजपा द्वारा कर्नाटक में विजय संकल्प यात्रा निकाली जा रही है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज इसी यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान श्री चौहान ने कहा कि विजय संकल्प यात्रा में चल रही जनता की आँखों में विश्वास, दिल में जोश और मोदी जी के प्रति सम्मान था। मैं पूरे विश्वास के साथ कहता हूँ कि यह यात्रा भाजपा को विजय दिलाएगी। हम फिर से सरकार बनाएंगे।
सीएम शिवराज का हुआ भव्य स्वागत
सीएम शिवराज आज सुबह कर्नाटक पहुंचे, जहां उनका बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भव्य तरीके से स्वागत किया हैं। सीएम शिवराज ने आज कर्नाटक के विजयनगर जिले के होसपेट में हुए विजय संकल्प रथ यात्रा के दौरान पुष्प वर्षा की। विजय संकल्प रथ यात्रा के दौरान कर्नाटक वासियों को सम्बोधित किया। अपने एक दिवसीय कर्नाटक दौरे के दौरान विजटनगर के बाद सीएम शिवराज शाम करीब 4:30 बजे बेलगावी जिले के अरभावी में आयोजित ‘ओबीसी समावेश’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
कर्नाटक मे शिवराज ही क्यों
मध्यप्रदेश में अपने चौथे कार्यकाल में सीएम शिवराज की तस्वीर जननायक की है, वे जनकल्याण की विभिन्न योजनाओं के जरिए सीधे जनता के दिलों पर राज करते हैं। बच्चों के ‘मामा’ और बहनो कें ‘लाड़ले’ शिवराज की लाड़ली लक्ष्मी योजना, लाड़ली बहना योजना, तीर्थ दर्शन योजना, मुख्यमंत्री भू-आवासीय अधिकार जैसी कई योजनाएं हैं जो प्रदेश ही नहीं देश में भी सराही जा रही हैं, लिहाजा मुख्यमंत्री की इसी विकास पुरुष की छवि को भाजपा कर्नाटक में भुनाना चाहती है।