- बहनों के लिए मैं नेता नहीं, सगा भाई हूं : शिवराज सिंह चौहान
- आष्टा में मुख्यमंत्री ने किया रोड शो, उमड़ा विशाल जनसमूह
- लाड़ली बहना सम्मेलन को किया संबोधित
- सीहोरवासियों पर सीएम शिवराज ने की तोहफों की बारिश
सीहोर। मैं अपनी गर्भवती बहनों को प्रसव से पूर्व 4 हजार और प्रसव के पश्चात 12 हजार रुपये देता था। कांग्रेस ने बहनों के लड्डू के इस पैसे को खाने का पाप किया, योजना को बंद कर दिया। कांग्रेस सिर्फ योजनाएं बंद करने का काम करती है, जबकि हमारी भाजपा सरकार नागरिकों के कल्याण के लिए कई योजनाएं शुरू करती है। लाड़ली लक्ष्मी योजना, लाड़ली बहना योजना उसका उदाहरण है। उक्त बातें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले के आष्टा में कहीं। वे मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन में बहनों से संवाद कर रहे थे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश की धरती पर बेटियों को बोझ नहीं रहने दूंगा, बेटियों को वरदान और लखपति बनाऊंगा।
बहनों के लिए मैं नेता नहीं, सगा भाई हूं
सीएम ने आगे कहा कि बहनों की जिंदगी बदले, उनका जीवन सुखी हो और आँखों में कभी आँसू न रहे, इसके लिए मैंने “लाड़ली बहना” योजना बनाई है। बहनों को अभी ₹1,000 मिल रहे हैं। जल्द ही ₹1,250,₹1,500, ₹1,750, ₹2,000, ₹2,250, ₹2,500, ₹2,750 और फिर उसके बाद ₹3,000 मिलेंगे। सीएम ने कहा कि बहनें, शक्ति हैं, साहस हैं।जीवन की मुस्कान हैं, मेरा अभिमान हैं।
रोड शो में उमड़ा विशाल जनसमूह
लाड़ली बहना सम्मेलन को संबोधित करने से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रोड शो भी किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने रोड शो में विशाल जनसमूह का अभिवादन स्वीकार किया। मुख्यमंत्री जी ने रोड शो में नागरिकों व लाड़ली बहनों पर पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया।
विकास की दौड़ में सभी को करेंगे आगे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा मेरे ऐसे भाई-बहन, जो किसी विशेष परिस्थिति के कारण विकास की दौड़ में पीछे रह गए, उनकी जिंदगी को आसान और बेहतर बनाना यह मेरी जिंदगी का मकसद है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिव्यांगजनों पर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत व अभिनंदन किया एवं उन्हें सहायक उपकरण वितरित कर बेहतर जीवनयापन के लिए शुभकामनाएं दीं।
दिव्यांगों को दिये उपकरण
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे लिए धरती पर अगर कोई भगवान है तो वह मेरे ये दिव्यांग भाई-बहन है। सीएम ने नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम में 379 दिव्यांगजनों को 770 सहायक उपकरण प्रदान किए। सीएम चौहान ने 44 दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्रायसायकल, 110 दिव्यांगजनों को ट्रायसायकल, 68 दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर, 52 दिव्यांगजनों को एल्बो क्रच, 279 दिव्यांगजनों को बैसाखी समेत अनेक उपकरणों का वितरण किया।