- ट्रेक्टर वाली बहनों को भी मिलेंगे ₹1000
- 25 जुलाई से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
- सितंबर महीने की 10 तारीख को खाते में आ जाएंगे पैसे
- मुख्यमंत्री ने स्मार्ट सिटी पार्क में लाडली बहनों के साथ किया पौधरोपण
भोपाल। ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ केवल पैसा देने की योजना नहीं है। य़ह बहनों का सम्मान बढ़ाने की योजना है, बेटियों का आत्मविश्वास बढ़ाने की योजना है। यह बातें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को स्मार्ट सिटी पार्क में मीडिया से बात करते हुए कही। मुख्यमंत्री ने आज लाडली बहनों के साथ पौधारोपण किया उसके बाद योजना के बारे में बात भी की। सीएम शिवराज ने आगे कहा कि लाडली बहना योजना का दायरा बढ़ाया जा रहा है, जो बहनें अभी इस योजना से बाहर हैं, उन्हें भी ₹1000 महीने की राशि दी जाएगी। लाड़ली बहना योजना में अब वह बेटियां भी सम्मिलित होंगी, जिनकी आयु 21 वर्ष से लेकर 23 वर्ष है और जिनके पास ट्रैक्टर है।
इन बहनों के फॉर्म भरने की प्रक्रिया 25 जुलाई से प्रारंभ की जाएगी। सितंबर से इन बेटियों को भी योजना का लाभ मिलेगा। सीएम ने कहा कि योजना के तहत राशि को बढ़ाकर ₹3000 तक किया जाएगा।