सीएम ने कहा—भारत का झंडा विश्व में लहराया, अब चंद्रमा पर भी लहराएगा
भोपाल, शिवपुरी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिवपुरी जिले के दामन में खुशियों बिखेरते हुए पिछोर को जिला बनाने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछोर को सम्मान मिलना जरूरी है, इसलिए इसे जिला बनाया जाएगा। शिवपुरी जिले के विकास में कोई कोर—कसर नहीं रहने दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा संकल्प है कि किसान की जमीन सूखी नहीं रहने देंगे। आने वाले समय में हर किसान के खेत में सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी देंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान सोमवार को शिवपुरी जिले के पिछोर में आयोजित मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने सनघटा सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन एवं कई विकास कार्यों का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि परसों 23 अगस्त को 12वीं कक्षा में अपने-अपने स्कूल में सबसे ज्यादा नंबर लाने वाले बच्चों को स्कूटी दिलवाऊंगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गौरव गान करते हुए सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अपना चंद्रयान-3 चंद्रमा पर उतरने वाला है। भारत का झंडा विश्व में भी लहरा रहा है और अब चंद्रमा पर भी लहराएगा। लाड़ली बहनों से संवाद करते हुए सीएम ने कहा कि आज मुझे बताते कहते हुए प्रसन्नता है कि मैं 27 तारीख को भोपाल में अपनी बहनों से फिर मिलने वाला हूं। उन्हें तोहफा देने वाला हूं। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत मेरी बहनों के खाते में अभी प्रतिमाह ₹1 हजार आ रहे हैं, इसे आगे बढ़ाकर ₹3 हजार किया जाएगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सम्मेलन से पहले पिछोर में जन दर्शन यात्रा भी निकाली। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता का साथ है, विश्वास अपार है, ये भीड़ नहीं, समर्थन और विश्वास का जनसैलाब है। यह जन समूह सरकार की प्रगति का प्रतीक है।