मृतकों के परिजनों को ₹5-5 लाख देने का ऐलान, केंद्र सरकार भी अलग से देगी राहत राशि
खुले बोरवेल, बावड़ी और कुएँ मिले तो होगी कड़ी सजा : शिवराज सिंह चौहान
इंदौर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को घायलों से मिलने इंदौर पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने घायलों से मिलकर उनका दर्द बांटा। उन्होंने बेलेश्वर झुलेलाल मंदिर हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। सीएम शिवराज ने कहा कि लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मैंने कल रात भर जाग कर रेस्क्यू अभियान पर नजर रखी है, अधिकारियों से लगातार संपर्क में हूं।।एक मिसिंग है उनको ढूंढने के प्रयास लगातार जारी हैं। घटना की मजिस्ट्रियल जांच होगी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज करके दर्ज कर लिया है। जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई जाएगी।
घायलों को निशुल्क इलाज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि घटना में जो भी पीड़ित हैं, उनके परिवार की सहायता में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। सरकार सभी घायलों का मुफ्त इलाज करवा रही है।
बावड़ियों, बोरवेल की होगी जांच
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे प्रदेश में सभी कुओं को ढका गया है। अब पूरे राज्य में जितनी भी बावड़ी हैं उनकी जांच की जाएगी। अगर कहीं खुले बोरवेल मिले तो उन उस जमीन के मालिक पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पीड़ित परिवारों को मिलेगी राहत राशि
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पीड़ित परिवारों को राहत राशि देने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस घटना में हमारे जो भाई-बहन नहीं रहे, उनके परिवारों को 5-5 लाख रुपए की राहत राशि देंगे। घायलों को 50-50 हजार रुपए के अलावा संपूर्ण इलाज की व्यवस्था नि:शुल्क सरकार द्वारा की गई है। दु:ख की इस घड़ी में हम पीड़ित परिवारों के साथ हैं।