Thursday, March 13, 2025
HomeBreaking News77 करोड़ रुपए से बनने वाले स्टेट स्कूल ऑफ माइन्स की आधारशिला...

77 करोड़ रुपए से बनने वाले स्टेट स्कूल ऑफ माइन्स की आधारशिला रखेंगे सीएम शिवराज

भोपाल, ब्यूरो। सिगरौली मध्यप्रदेश का एक औद्योगिक जिला है, जिसे प्रदेश की ऊर्जाधानी के नाम से भी जाना जाता है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 22 जनवरी को सिंगरौली प्रवास के दौरान यहां 77 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले स्टेट स्कूल ऑफ माइन्स यानी ‘खनिज अभियांत्रिकी महाविद्यालय’ की आधारशिला रखेंगे। खनिज अभियांत्रिकी महाविद्यालय सिंगरौली क्षेत्र की आवश्यकता के मुताबिक मील का पत्थर साबित होगा।
माइन्स कार्य के मुफीद तैयार होंगे इंजीनियर
सिंगरौली क्षेत्र में अनेक ताप विदयुत परियोजनाएं कोयला परियोजनाएं खदाने एवं अनेक उद्योग तथा कारखाने संचालित है। क्षेत्र की आवश्यकता के अनुरूप अभियांत्रिकी में उच्च शिक्षा की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यहाँ नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड और राज्य सरकार के उपक्रम की भागीदारी से इस ‘स्टेट स्कूल ऑफ माइन्स’ की स्थापना की जा रही है। स्टेट स्कूल ऑफ माइन्स की स्थापना लगभग 77 करोड़ रुपए की लागत से की जा रही है।
दो सीएम राइज विद्यालय के भवनों का होगा भूमिपूजन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सिंगरौली में बरगवां में बनाए जाने वाले रेलवे ओवर ब्रिज का भूमि पूजन करेंगे। रेलवे ओवर ब्रिज की लागत 35 करोड़ रुपए है। इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री बैढऩ विकासखण्ड के ग्राम हिर्रवाह में 35 करोड़ रुपए की लागत तथा चितरंगी के ग्राम चकरिया में 31 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले दो सीएम राइज स्कूल भवनों का भी भूमिपूजन करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k