Thursday, November 21, 2024
HomeBreaking Newsचौरई गांव में भेड़िए का साहस से सामना करने वाली भुजलो बाई...

चौरई गांव में भेड़िए का साहस से सामना करने वाली भुजलो बाई से सीएम ने की फोन पर की बात

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने छिंदवाड़ा जिले के खकरा चौरई गांव में भेड़िए का साहस से सामना करने वाली श्रीमती भुजलो बाई से फोन पर की बात* *मुख्यमंत्री ने भुजलोबाई के साहस की सराहना की एवं प्रोत्साहन स्वरूप 1 लाख रूपये स्वीकृत किए* * मुख्यमंत्री ने फोन पर बात कर भुजलो बाई से कुशलक्षेम पूछी और उपचार संबंधी जानकारी ली * डॉ. यादव ने कहा ने उचित इलाज के लिए कलेक्टर छिंदवाड़ा को निर्देशित किया साथ ही आवश्यक होने पर भोपाल में उपचार के निर्देश भी दिए * मुख्यमंत्री ने भुजलो बाई के साहस की सराहना करते हुए प्रोत्साहन स्वरूप उन्हें ₹ 1 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की ।* इस दौरान डॉ यादव ने पीडित के परिजनों से भी हालचाल जाने इसके साथ ही इलाज का पूरा खर्चा उठाने का भरोसा दिलाया * सीएम ने कहा सरकार कराएगी बहादुर महिला भुजलो बाई का पूरा इलाज,आवश्यकता पड़ने पर पीड़िता को इलाज के लिए भोपाल एयर लिफ्ट किया जाएगा * ज्ञात हो कि फसल की रखवाली के दौरान विगत दिनों अमरवाड़ा रेंज के अंतर्गत खकराचौरई गांव के पास खेत में दो महिलाएं भुजलो बाई (65) व दुर्गाबाई (55) सो रही थीं। • तभी भुजलों पर भेड़िए ने हमला किया और उनके एक हाथ का अंगूठा चबा लिया। • चिल्लाने की आवाज आई तो दुर्गा बाई भुजलो को बचाने पहुंची। भेड़िए ने उनके हाथ, सिर पर चोट पहुंचाई। • आधे घंटे तक महिलाओं व भेड़िए के बीच संघर्ष चलता रहा। इसके बाद भुजलो ने पास रखे फावड़े से वार कर भेड़िए की जान ले ली। • भेड़िए के हमले से घायल दोनों महिलाओं को जिला अस्पताल छिंदवाड़ा में भर्ती कराया गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100