आगर मालवा: एंकर-जिले के सुसनेर विधानसभा क्षेत्र का मामला जहां कांग्रेस विधायक भैरों सिंह परिहार बापू को किसानों से लगातार शिकायत मिल रही थी, गेहूं खरीदी केंद्र पर 5 दिनों से नमी होने की बात कह कर उनकी ट्रैक्टर ट्राली खड़ी करवा रखी है और गेहूं नहीं खरीदे जा रहे हैं। जिसके बाद कांग्रेस विधायक मयूर वेयरहाउस पहुंचे व निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान किसानों से बातचीत कर समस्या सूनी जिसमें किसानों के द्वारा बताया गया कि गेहूं में नमी होने की बात कहकर कई दिनों तक ट्रैक्टर ट्रोली खड़ी करा रखी है, जिससे कि हमारा नुकसान हो रहा है और गेहूं की खरीदी नहीं की जा रहे हैं और ना ही भुगतान किया जा रहा है। जिस पर वेयरहाउस पर उपस्थित कर्मचारी के द्वारा कहा गया कि कई किसानों के गेहूं में 15% तक नमी है इस वजह से उनकी गेहूं नहीं खरीदे गए।
वहीं कांग्रेस विधायक द्वारा बताया गया कि सरकार के द्वारा 14% नमी होने पर भी गेहूं समर्थन मूल्य पर खरीदने के निर्देश है। जिसके बाद विधायक के द्वारा गेहूं को देखा गया जिसमें उतनी नमी होना नहीं पाया गया जिसके बाद मॉइश्चराइजर मीटर से गेहूं में नमी की जांच की गई। जिस पर कांग्रेस विधायक के द्वारा मॉइश्चराइजर मीटर पर संदेह जताते हुए दूसरा मॉइश्चराइजर मीटर लाने की बात कही गई। विधायक ने मौके पर सुसनेर एसडीएम सर्वेश यादव से फोन पर बात कर समस्या से अवगत कराते हुए निराकरण करवाने को कहा । किसाने की ट्रैक्टर ट्राली पिछले 5 से 6 दिनों तक वेयरहाउस पर खड़ी होने को लेकर विधायक पहुंचे। जहा किसान की परेशानी देख कांग्रेस विधायक भड़क गए और वेयरहाऊस मालिक को किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।