इंदौर में सामने आये चर्चित ड्रेनेज घोटाले में निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर कांग्रेस ने संभागायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया इस प्रदर्शन में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी शामिल हुए, नगर निगम में सामने आये घोटाले में कुछ दिनों पहले ही एक और एफआईआर दर्ज की गयी है जिसमे की 11 करोड़ के फर्जी बिल लगाए जाने की बात सामने आयी थी, इसे लेकर अब कांग्रेस ने एक बार फिर से मैदान संभाल लिया है।
इंदौर में कांग्रेस के द्वारा संभागायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया, इस प्रदर्शन में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और कांग्रेस के बड़े नेता शामिल हुए, संभागायुक्त कार्यालय पर पहुंचे कांग्रेस नेताओ ने प्रदेश सरकार और नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबजी की, इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाया की प्रदेश की सरकार भ्रष्ट अधिकारियो को बचाने में लगी हुई है, जीतू पटवारी ने निगम के भ्रष्ट्राचार के मुद्दे पर कैलाश विजयवर्गीय को बहस की चुनोती भी दी, प्रदर्शन के दौरान निगम घोटाले की जांच के लिए बनाई गयी कमेटी से प्रतिवेदन मांगने की मांग भी की गयी।
बाइट – जीतू पटवारी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष