दमोह। एमपी के दमोह से बड़ी खबर है जहां फर्जी डॉक्टर द्वारा की गई हार्ट सर्जरी से हुई सात मौतो के आरोप के बाद राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग की जांच और फिर दिए गए निर्देशों के बाद आज शाम मिशन अस्प्ताल का कैथ लैब सील कर दिया गया है। जिला प्रशासन को मिले निर्देश के बाद कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि मिशन अस्प्ताल का कैथ लेब सील किया जाये और हेल्थ टीम कार्यपालक मजिस्ट्रेट और पुलिस के साथ मिशन अस्प्ताल पहुँची और इस लेब को सील किया गया है। ये वही कैथ लेब है जहां फर्जी डॉक्टर डॉ एन जॉन केम उर्फ नरेंद्र विक्रमादित्य यादव ने हार्ट सर्जरी की थी। जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त कार्यपालक मजिस्ट्रेट रघुनंदन चतुर्वेदी के मूताबिक मानवधिकार आयोग से मिले निर्देश के बाद ये कार्यवाही की गई है।
वहीं स्वास्थ विभाग की ओर से पहुंचे चिकित्सक डॉ विक्रांत चौहान के अनुसार डॉ केम द्वारा इसी कैथ लेब में सर्जरी की गई और ये साक्ष्य का स्थान है लिहाजा इसे कानूनी प्रक्रिया के तहत सील किया गया है। इस कार्यवाही पर मिशन अस्प्ताल ने आपत्ति दर्ज कराई है। अस्प्ताल की प्रबंधक पुष्पा खरे के मुताबिक उन्हें कैथ लेब सील होने पर आपत्ति नहीं है लेकिन इस लेब की कंसोल पैनल को भी सील किया गया है जो कि सही नही है, इस कंसोल पैनल के सील होने से मशीन वाले कमरों में लगे एसी सहित दूसरी मशीनें बंद चालू नही हो पाएगी और ये मशीने करोड़ो की है जिसकी भरपाई कौन करेगा।