मध्यप्रदेश के सिर्फ 5 जिले ऐसे बचे हैं जहां एक अंक में मरीज हैं
भोपाल। कोरोना वायरस से मध्यप्रदेश में रविवार को 12 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कोरोना की स्थिति विकराल होती जा रही है। प्रदेश में 10802 कुल पॉजिटिव अब तक मिले हैं।
मध्यप्रदेश के 52 जिलों में से सिर्फ 5 जिले ही ऐसे बचे हैं, जहां इकाई (सिंगल डिजिट) में मरीज हैं। इंदौर और भोपाल में चार अंकों में कोरोना के पॉजिटिव केस हैं। भोपाल में सबसे ज्यादा 50 मरीज आज मिले हैं। इनके साथ राजधानी में 2195 कोरोना का आंकड़ा है। 4063 मरीज वाले इंदौर में रविवार को 34 नए मरीज मिले। उज्जैन सहित 12 जिलों में तीन अंकों में मरीज हैं। शेष जिलों में दो अंकों में कोविड-19 पॉजिटिव हैं।
राज्य में कोरोना से रविवार को 12 मरीजों की मौत हुई है। इंदौर में 4, भोपाल में 3, बुरहानपुर, नीमच, सागर और देवास में 1-1 व्यक्ति की जान गई है। मध्यप्रदेश में कोरोना से अब तक 459 लोगों की जान गई है।
2666 है एक्टिव मरीजों की संख्या
मध्यप्रदेश का कुल कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा भले ही डराने वाला है, लेकिन राहत की बात यह है कि रिकवरी रेट 70 प्रतिशत से ज्यादा हो गया है। रविवार को 300 मरीज ठीक हुए। प्रदेश में अब तक 7677 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 2666 है।