आप कल्पना कीजिए या न कीजिए यह सौ फीसदी सच है कि पीएम मोदी ने गंभीर संकट के इस समय में रायपुर की पहली महिला विधायक रजनी ताई को खुद ही फोन किया. उनका आशीर्वाद लिया और देश को इस गंभीर संकट से निकालने की अपली की.
जब आया पीएम मोदा का फोन
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता, वरिष्ठ नेता, आरएसएस-संघ परिवार के सदस्य सच्चिदानंद उपासने उस वक्त हक्के-बक्के रह गए जब उनके मोबाइल पर पीएमओ से फोन आया. फोन करने वाला व्यक्ति ने कहा कि पीएम मोदी रजनी ताई से बात करना चाहते हैं. सच्चिदानंद उपासने को एक बार में यह मजाक लगा. मगर कुछ मिनट बाद जब दोबारा फोन आया और फिर पीएम मोदी ने अपने चिरपरिचित अंदाज में कहा कि हेल्लों मैं नरेंद्र मोदी बोल रहा हूं तो सच्चिदानंद उपासने कुछ देर के लिए अबाक हो गए. फिर उन्होंने अपना फोन अपनी मां रजनी ताई उपासने को दिया. फिर दोनों के बीच करीब ढ़ाई मिनट तक बातचीत होती रही. पीएम मोदी ने रजनी ताई की बहु और सच्चिदानंद उपासने की पत्नी प्राची से भी बातचीत की.
43 साल पहले 1977 में रायपुर की विधायक बनी थीं रजनी ताई.
पीएम मोदी और रजनी ताई के बीच बातचीत
पीएम मोदी- नमस्कार जी मैं नरेंद्र मोदी बोल रहा हूं….आप लोग सभी पुराने लोग है… आप लोगों को प्रमाण कर लूं इसलिए मैंने आज फोन किया
———-
रजनी ताई- जी नमस्कार आप कैसे हैं
———-
पीएम मोदी- जी मैं ठीक हूं, देखिए देश की सेवा कर रहा हूं, आपने जो काम दिया है वह मैं कर रहा हूं, मैंने कहा मैं ठीक हूं
———-
रजनी ताई- रायपुर कब आ रहे हैं
———-
पीएम मोदी- नहीं नहीं अभी तो आना नहीं होगा, देखिए लॉकडाउन चल रहा है, लेकिन पार्लियामेंट चुनाव के समय में तो आया था
——–
रजनी ताई- समय निकाल के आइए न
——–
पीएम मोदी- जी जरूर आउंगा, जरूर आउंगा… आप अपना तबियत संभालिए..चलिए अच्छा है, आपने तो बहुत साल तक पार्टी का काम किया है
———
रजनी ताई- जी हां, बस पार्टी तो अपनी है, हम तो कहीं जा नहीं सकते, कई लोगों ने आशीर्वाद दिया था की चलिए-चलिए लेकिन घर छोड़ कर नहीं जाती मैं, नंदु है और बहुरानी का नमस्कार है. सच्चिदानंद उपासने का नमस्कार है और मेरा आशीर्वादन आपके साथ में है
———–
पीएम मोदी- जी-जी आपका आशीर्वाद बना रहे, आप देश को इन तकलीफों से बाहर निकालें
————
रजनी ताई- आप इससे भी अच्छा काम करो, और आगे बढ़ो, हम लोग आपका काम यहां देखते हैं
————
पीएम मोदी- बराबर सुनाई देता है आपको
————-
रजनी ताई- सब सुनाई देता है
————-
पीएम मोदी- कौन है जो घर पर बात कर रहा है आपके साथ, आपके आसपास
———–
रजनी ताई- सच्चिदानंद और बहुरानी है
————
पीएम मोदी- दीजिए बहुरानी को दीजिए
————-
रजनी ताई की बहु:- (प्राची उपासने) नमस्कार जी
————–
पीएम मोदी- नमस्ते… देखिए ताई जी ने हमारी बड़ी सेवा की है, पार्टी की भी बहुत सेवा की है
————-
प्राची उपासने- हां जी हां जी, बहुत सेवा की है, बहुत की है, इसलिए तो हिम्मत है….
————
पीएम मोदी- जी.. मैं ने तो ऐसे ही फोन किया था कि जरा पुराने लोगों को अच्छा लगे इसलिए मैंने कहा कि आशीर्वाद लेता रहूं
————
प्राची उपासने- जी उन्होंने तो आशीर्वाद दिया है आपको. यहीं सच्चिदानंद जी हैं प्रवक्ता हैं प्रांत के, हेमंत हैं मेरे देवर हैं.
—————
पीएम मोदी- जी-जी.. अच्छा जी नमस्कार…
कौन हैं रजनी ताई उपासने
43 साल पहले 1977 में रायपुर की विधायक बनीं. उनके पहले और बाद अब तक कोई भी महिला रायपुर से विधायक नहीं बन सकी. आरएसएस, जनसंघ और अब बीजेपी की वरिष्ठ सदस्य रहीं रजनी ताई उपासने बेहतर नेत्री में गिनी जाती रही हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी से फोन पर अनौपचारिक और लंबी बातचीत कर उपासने परिवार आज अपने आपको धन्य महशूस कर रहा है. न्यूज़ 18 से बातचीत करते हुए सच्चिदानंद उपासने ने कहा कि हम जैसे साधारण कार्यकर्ता को सीधे पीएम मोदी का फोन आना बताने के लिए काफी है कि बीजेपी आज भी कार्यकर्ताओं की ही पार्टी है.
ये भी पढ़ें:
पीलिया के 397 मरीज होने के बाद जागा निगम, रायपुर के इन इलाकों में बदला जा रहा नल कनेक्शन
रायपुर नगर निगम की ‘गांधीगिरी’, पहले काटा चालान फिर दिया लोगों को मास्क