22 से 28 जुलाई तक चीफ सेक्रेटरी से चपरासी तक रहेंगे घर पर
सोमवार को फिर मिले 173 नए कोरोना मरीज, 4 की हुई मौत
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित राज्य में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। कोविड-19 वायरस के प्रकोप को देखते हुए भूपेश बघेल सरकार ने 22 जुलाई से 28 जुलाई तक राज्य मंत्रालय और नया रायपुर स्थित दफ्तरों सहित सभी विभागाध्यक्ष कार्यालय बंद कर दिए हैं।
अब मुख्य सचिव से लेकर सभी आला अधिकारियों और अन्य स्टाफ को वर्क फ्रॉम होम करने के निर्देश दिए गए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सभी अधिकारी-कर्मचारी अपने निवास से ही मोबाइल और लैंडलाइन फोन एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से कामकाज करेंगे। अधिकारियों को कहा गया है कि आवश्यकता होने पर ही उन्हें अटल नगर स्थित मंत्रालय और अन्य कार्यालय आने को कहा जाएगा। इस दौरान डाक की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
मंत्रालय सहित राजधानी के बड़े दफ्तर बंद करने और वर्क फ्रॉम होम के आदेश
राजधानी रायपुर में 66 और राज्य में 173 नए मरीज
कोरोना को रोकने के लिए लॉक डाउन लगाने का निर्णय लेने के बावजूद छत्तीसगढ़ में इसका कहर बढ़ता ही जा रहा है। राज्य में सोमवार को शाम तक 173 नए मरीज रिपोर्ट हुए। इनमें से 66 राजधानी रायपुर में मिले हैं। आज 4 मौत रिपोर्ट हुई है इसके साथ कोरोना से छत्तीसगढ़ में अब तक 28 लोग जान गंवा चुके हैं।