इंदौर के बाद अब भोपाल में कोरोना आउटब्रेक
आईएएस विजय कुमार के बाद 2 और बड़े अफसर पॉजिटिव मिले
भोपाल। इंदौर के बाद अब भोपाल भी कोरोना हॉटस्पॉट बनता जा रहा है। खास बात यह है कि इस बीमारी की पहुंच आला अफसरों तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल और एडिशनल डायरेक्टर डॉ वीणा सिन्हा की रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है।
स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर जे. विजय कुमार के पॉजिटिव पाए जाने के बाद कई आईएएस सेल्फ क्वारेन्टीन में हैं। जो इस बीमारी से निपटने की जिम्मेदारी निभा रहे उनकी जगह सेकेंड लाइन अफसरों के नाम भी तय कर लिए गए हैं। ताकि यदि उनमें से कोई बीमार हो तो काम प्रभावित न हो।
घर से कोरोना बुलेटिन कर रही प्रमुख सचिव गोविल
हेल्थ डिपार्टमेंट की प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल दो दिन से अपने घर पर हैं। वे वहीं से कोरोना पर अपना वीडियो बुलेटिन जारी कर रही हैं। विजय कुमार के साथ मीटिंग्स में रहने के कारण गोविल के भी कोरोना पॉजिटिव होने की चर्चा है।
भोपाल में आज 8 पॉज़िटिव मिले
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉक्टर सुधीर कुमार डहेरिया ने बताया कि आज 4 अप्रैल को 34 सैम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिनमें 26 रिपोर्ट नेगेटिव है सुबह प्राप्त रिपोर्ट अनुसार 5 और शाम को प्राप्त रिपोर्ट में 3 व्यक्तियों की कोरोना संक्रमित रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
अब तक भोपाल में 17 कोरोना संक्रमित प्राप्त हुए है जिसमे से दो संक्रमित व्यक्ति श्री के के सक्सेना और कु . गुंजन सक्सेना इलाज के बाद पूर्णतः स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके है
प्राप्त रिपोर्ट अनुसार आईएएस श्रीमती पल्लवी जैन गोविल, डॉ श्रीमती वीणा सिन्हा,वीरेंद्र कुमार चौधरी, और आलू प्याज व्यापारी करोंद मंडी अब्दुल गफ्फार, के अतिरिक्त जमातियों में न नसीम अहमद, हामदी, अश्दुल्लाह और मो. अरशाद , कोरोना संक्रमित पाॅजिटिव पाये गए हैं। इस प्रकार अब तक भोपाल शहर में कुल 17 कोरोना संक्रमण पाॅजिटिव हो गये हैं।