बैठकों का सिलसिला वीसी से रहेगा जारी
भोपाल। कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार से अपने रुटीन में आ गए। उन्होंने अस्पताल से ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोविड समीक्षा कर डाली।
शनिवार दोपहर कोविड डेडिकेटेड अस्पताल में भर्ती हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पहला दिन आवश्यक जांच और डॉक्टरों की देखभाल में गुजरा। शाम को कोविड-19 पॉजीटिव फिर कन्फर्म होने के अलावा उनकी बाकी सारी रिपोर्ट नॉर्मल आईं।
रविवार सुबह मुख्यमंत्री ने हल्का व्यायाम किया और खबरें देखीं। उन्होंने 11 बजे से टीवी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनी। इसके बाद प्रदेश की जनता के नाम अपना वीडियो संदेश जारी किया।
शाम को शिवराज ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति की समीक्षा की। अस्पताल में भर्ती सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने मुख्यमंत्री से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए भेंट कर उनका हालचाल जाना और अपने स्वास्थ्य की जानकारी दी।
कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री का संदेश
प्रिय प्रदेशवासियों, आपको #COVID19 से डरने की जरूरत नहीं है। लक्षण प्रकट होते ही टेस्ट कराएं और पॉजिटिव होने पर तत्काल इलाज शुरू करवाएं तो कोरोना पर विजय अवश्य मिलेगी।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 26, 2020
इससे लड़ने का प्रमुख अस्त्र है, मास्क और दो गज की दूरी। इन अस्त्रों का प्रयोग अवश्य करें। #MPFightsCorona pic.twitter.com/Pyu2h6gAia
रोज वीसी मीटिंग करेंगे मुख्यमंत्री
अस्पताल में रहने के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह रोज वीडियो कांफ्रेंसिंग और फोन कॉल के जरिए अधिकारियों के संपर्क में रहेंगे और मीटिंग करेंगे।