सार्वजनिक शौचालय से कोरोना का खतरा
चिकित्सा जगत के एक जर्नल फिजिक्स ऑफ फ्लूइड्स में प्रकाशित (Physics of Fluids)एक ताजा रिसर्च के अनुसार, पब्लिक टॉयलट्स उपयोग करने के दौरान कोरोना इंफेक्शन फैलने का खतरा बहुत अधिक है। इसलिए जरूरी है कि ऐसे सार्वजनिक शौचालय का उपयोग करते समय और खासतौर पर फ्लश करते समय, लोग अपने चेहरे पर मास्क पहनकर रखें और फ्लश करने के साथ ही टॉयलट से बाहर आ जाएं।
फ्लश के साथ बने क्लाउड्स से फैलता है कोरोना
-इस स्टडी में बताया गया है कि यदि कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति शौचालय का उपयोग करके आता है तो फ्लश करने के बाद भी बॉथरूम में कोरोना वायरस की उपस्थिति से इनकार नहीं किया जा सकता।
-फ्लश करने के बाद तेज पानी की धार से जो क्लाउड और वाष्प बनती है, वह मात्र 6 सेकंड्स में 2 फीट की ऊंचाई तक उठती है। इन क्लाउड्स और वाष्प में वायरस भी होते हैं। साथ ही इनकी जांच में यह भी पाया गया है कि कोरोना वायरस भी इनमें शामिल हो सकता है।
क्या कहते हैं शोधकर्ता?
-शोधकर्ताओं के अनुसार, फ्लश के दौरान बननेवाले ये क्लाउड्स आमतौर पर उन लोगों को संक्रमित करते हैं, जो पब्लिक टॉयलट्स का उपयोग करते समय अपनी पर्सनल हाइजीन को लेकर पूरी सतर्कता नहीं बरतते हैं।
-यही लापरवाही कोरोना महामारी के इस दौर में बहुत सारे लोगों को महंगी पड़ सकती है। क्योंकि कोरोना वायरस हवा और खासकर नमी युक्त हवा के साथ लंबी दूरी 13 फीट तक की लंबी दूरी तय करने में सक्षम है। इस स्थिति में यदि मास्क का उपयोग ना किया जाए स्थिति खतरनाक हो सकती है।
यूरिन और पॉटी दोनों से संक्रमण संभव
-कोरोना से जुड़ी अलग-अलग रिसर्च में यह बात साबित हो चुकी है कि कोविड-19 का संक्रमण पेशाब और मल दोनों के माध्यम से फैल सकता है। यानी अगर आपसे पहले किसी भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति ने टॉयलट का उपोयग किया है तो वहां वायरस की ड्रॉपलेट्स की उपस्थिति से इंकार नहीं किया जा सकता।
शौचालय के जरिए कैसे फैलता है वायरस?
-पब्लिक टॉयलट से कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना आधारित रिसर्च से जुड़े एक्सपर्ट्स का कहना है कि मल त्याग (faeces) और पेशाब करने के बाद जब फ्लश करना लगभग एक जैसा ही है। क्योंकि जब फ्लश किया जाता तो गैस और लिक्विड काफी फोर्स के साथ एक-दूसरे से मिलते हैं।
-इस दौरान फ्लश क्लाउड्स का निर्माण होता है, जो बहुत तेजी के साथ ऊपर की तरफ उठते हैं। ये क्लाउड्स अन्य कई वायरसों के साथ कोविड-19 के वायरस को भी कैरी कर सकते हैं। अपने शोध के दौरान वैज्ञानिकों को इन क्लाउड्स में कोरोना वायरस के एयरोसोल्स (aerosol particles) मिले हैं। यानी कोरोना वायरस को कैरी करने वाले बेहद महीन कण।
कैसे करें संक्रमण पर नियंत्रण?
-रिसर्चर्स ने अपने शोध में यह भी बताया है कि पॉटी के बाद फ्लश करने के मुकाबले यूरिन पास करने के बाद फ्लश करने पर उठनेवाले क्लाउड्स की स्पीड कहीं अधिक होती है। इसलिए कोरोना महामारी के काल में इसके संक्रमण से बचने के लिए पब्लिक टॉयलट का उपयोग करते समय फेसमास्क जरूर पहनें।
-सार्वजनिक शौचालय का उपयोग करने के बाद साबुन से हाथ धुलें या अपने हाथों को सैनिटाइज जरूर करें। इसके बाद जब आप घर पहुंचे तो अपने पहने हुए कपड़ों को तुरंत धुलने के लिए रख दें और नहा लें। ध्यान रखें कि आपके बाल भी कोरोना वायरस के लिए कैरियर का काम कर सकते हैं। इसलिए शैंपू करना ना भूलें।
Uric Acid: यूरिक एसिड बढ़ने पर युवाओं के शरीर में दिखते हैं ये लक्षण
Get Rid Off Mosquitoes: घर की बालकनी में रखें ये 7 प्लांट्स, दूर रहेंगे डेंगू मलेरिया के मच्छर
ऐसे रोगियों की कोरोना जांच को मजबूर हैं डॉक्टर्स, ताकि बचा सकें मरीज की जान
Source link