50 हजार रुपये रखा गया था इनाम
जबलपुर। इंदौर पुलिस पर हमला करने वाले कोरोना पॉजिटिव मरीज जावेद ने भागने के लिए बाइक चुरा ली थी। इसी से वह भोपाल की तरफ आ रहा था। पुलिस ने एनएसए के इस आरोपी पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा था।
जबलपुर मेडिकल कॉलेज से कल भागा जावेद नरसिंहपुर जिले की मदनपुर चौकी पर पुलिस की गिरफ्त में आ गया। बताया जा रहा है कि वह मोटरसाइकिल चुराकर भागने की कोशिश मे था।
![](https://www.no2politics.com/wp-content/uploads/2020/04/IMG-20200420-WA0027-1024x576.jpg)
जावेद ने जबलपुर अस्पताल से पैदल जाकर चौराहे से एक आयशर ट्रक में लिफ्ट मांगी। ट्रक के सहारे वह नरसिंहपुर के राजनगर रक पहुंचा और वहां से एक मोटरसाइकिल चोरी कर भोपाल की तरफ निकल गया। मदनपुर चौकी के पास बाइक बंद होने और चौकी पर तैनात कर्मचारियों की पूछताछ में सही जवाब न दे पाने के कारण वह गिरफ्त में आ गया।
यह भी देखें: जबलपुर से फरार हुआ इंदौर पुलिस पर हमले का आरोपी कोरोना पॉजिटिव