देर रात और बढ़ सकती है कोविड मरीजों की संख्या
रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो दिन से अब कोरोना मरीजों की संख्या रोज करीब 100 बढ़ने लगी है। आज अभी तक 93 नए कोविड पॉजिटिव मिले हैं।
रात करीब 10 बजे जारी राज्य कंट्रोल एंड कमांड सेंटर की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को कुल 93 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई। प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 565 हो गई है।
आज महासमुंद और जशपुर में 19-19, बिलासपुर 17, जांजगीर 9, रायपुर और राजनांदगांव से 6-6, रायगढ़ से 5, कबीरधाम 4, बलौदाबाजार और गरियाबंद से 3-3 तथा सूरजपुर से 2 मरीज मिले हैं।
इससे पहले बुधवार को राज्य में कुल 86 नए मरीज पाए गए थे। पहली बुलेटिन में 36 और देर रात आई दूसरी रिपोर्ट में 52 नए मरीज पाए गए थे।
आज 17 मरीज हुए ठीक
गुरुवार को राज्य में कोरोना के उपचार के बाद 17 मरीज डिस्चार्ज किए गए। प्रदेश में अब तक 206 मरीज ठीक हो चुके हैं और दो लोगों की जान कोरोना ने ली है।
पत्रकार की बेटी भी कोरोना पॉजिटिव
रायपुर जिला प्रशासन से मिले आंकड़ों के मुताबिक कोविड पॉजिटिव एक महिला राजधानी के रामसागर पारी की रहने वाली है। वहीं देवपुरी में एक नाबालिग कोरोना पॉजेटिव मिली है, जबकि उरला के एक कंपनी में कार्यरत श्रमिक कोरोना पॉजेटिव पाया गया है। अभी तक जानकारी के मुताबिक आज संक्रमित मिले सभी मरीज की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। देवपुरी में संक्रमित मिली नाबालिग एक पत्रकार की बेटी बतायी जा रही है। सभी को रायपुर के एम्स में भर्ती कराया जा रहा है।