दिल्ली, आंध्रप्रदेश और तमिलनाडु लगा चुके हैं कोरोना सेस
भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार शराब और पेट्रोल-डीजल पर कोरोना सेस लगाने की तैयारी कर रही है। जल्दी ही इस नए टैक्स का भार आम आदमी पर पड़ेगा।
लॉकडाउन-3 में मध्यप्रदेश में शराब की बिक्री शुरु करने के साथ राज्य सरकार ने आय बढ़ाने के उपायों पर भी विचार करना प्रारंभ कर दिया है। प्रदेश का वाणिज्यिक कर विभाग शराब और पेट्रोल-डीजल पर कोरोना सेस लगाने की तैयारी में है। अभी दिल्ली सरकार ने शराब पर 70 प्रतिशत कोरोना सेस लगाया है। आंध्रप्रदेश में 75 प्रतिशत टैक्स लगाया गया है।
कोरोना सेस लगने से मध्य प्रदेश में देशी शराब के दाम 5 रुपए तक और विदेशी शराब के दाम 10 से 30 रुपए तक बढ़ सकते हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वाणिज्यिककर विभाग को इन राज्यों में शराब पर लगाए गए कोरोना सेस का अध्यययन कर प्रस्ताव बनाने को कहा है। लॉकडाउन के चलते मध्य प्रदेश सरकार को 1800 करोड़ रुपए के राजस्व की हानि हुई है जबकि लक्ष्य 2020 में 13500 करोड़ के राजस्व प्राप्ति का है।
[…] no2politics news : मध्यप्रदेश में भी शराब और पेट्रोल पर ल… […]