Saturday, March 15, 2025
HomeThe WorldCorona Virus: 9 deaths reported in America due to corona virus

Corona Virus: 9 deaths reported in America due to corona virus

न्यूयॉर्क: अमेरिका में कोरोना वायरस (Corona Virus) से मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 पहुंच गई है. जानकारी के मुताबिक अकेले सिएटल में ही 4 लोगों की मौत हो गई है. न्यूयॉर्क से खबर आई कि मैनहट्टन में पहले पॉजिटिव मामले की पुष्टि हुई थी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी दवा कंपनियों को जल्द इसका वैक्सीन बनाने के लिए दबाव बढ़ा दिया है. जबकि विशेषज्ञों ने साफ कह दिया है कि इसमें कम से कम 12 महीने लग जाएंगे.

ट्रंप प्रशासन ने कहा है कि यूएस में इस हफ्ते के आखिर तक 10 लाख टेस्ट किए जा सकते हैं. यूएस के 14 राज्यों में अब तक 118 मामले सामने आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस को लेकर मोदी सरकार की कार्रवाई, पैरासिटामॉल समेत इन दवाइयों के निर्यात पर लगाई रोक

सोमवार शाम को व्हाइट हाउस ब्रीफिंग में अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा, “यह उल्लेखनीय है कि अगले 6 हफ्तों में क्लीनिकल ट्रायल्स के लिए एक वैक्सीन होगा.”

पिछले हफ्ते भारत से लौटने के बाद ट्रंप ने पेंस से कोरोना वायरस को लेकर बात की थी. प्रमुख फार्मा कंपनियों के साथ मीटिंग में ट्रंप ने कहा था, “हम वैक्सीन विकसित करने की लंबी प्रक्रिया में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं, ताकि लोगों को जल्द से जल्द ठीक होने में मदद कर सकें.”

ये भी पढ़ें: DNA ANALYSIS: एक वायरस के आगे दुनिया की बेबसी का विश्लेषण

वहीं, रिसर्चर्स का कहना है कि कोरोना वायरस कई हफ्ते पहले से वॉशिंगटन में इनक्यूबेट कर रहा था.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस दुनिया में 90,000 से लोगों को संक्रमित कर चुका है. वहीं 3200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक पिछले 24 घंटों में चीन से बाहर 9 गुना मामले रिपोर्ट हो चुके हैं, जहां से यह संकट शुरू हुआ था.

अमेरिका अपने सभी स्कूलों में स्टूडेंट्स के स्वास्थ्य की जांच शुरू कर चुका है. वहीं विश्वविद्यालय अपने छात्रों को गैर-जरूरी यात्राएं न करने की सलाह दे रहे हैं.

कहां कितने मामलों की पुष्टि और कितनी मौतें-

चीन- 80,269 पॉजिटिव केस (2981 मौतें)
साउथ कोरिया- 5328 पॉजिटिव केस (34 मौतें)
इटली- 2502 पॉजिटिव केस (79 मौतें)
ईरान- 2336 पॉजिटिव केस (77 मौतें)
जापान- 293 पॉजिटिव केस (6 मौतें)
भारत- 6 पॉजिटिव केस
फ्रांस- 212 पॉजिटिव केस (4 मौतें)
जर्मनी- 203 पॉजिटिव केस
सिंगापुर- 110 पॉजिटिव केस
हांग कांग- 101 पॉजिटिव केस (2 मौतें)
स्पेन- 165 पॉजिटिव केस (1 मौतें)
अमेरिका- 118 पॉजिटिव केस (9 मौतें)
बहरीन- 49 पॉजिटिव केस
कुरवैत- 56 पॉजिटिव केस
थाइलैंड- 43 पॉजिटिव केस (1 मौत)
ताइवान- 42 पॉजिटिव (1 मौत)
यूके- 51 पॉजिटिव केस
ऑस्ट्रेलिया- 39 पॉजिटिव केस (1 मौत)
मलेशिया- 36 पॉजिटिव केस
कनाडा- 33 पॉजिटिव केस
स्विटजरलैंड- 58 पॉजिटिव केस
यूएई-27 पॉजिटिव केस
इराक- 32 पॉजिटिव केस
नॉर्वे- 33 पॉजिटिव केस
ऑस्ट्रिया- 24 पॉजिटिव केस
स्वीडन- 30 पॉजिटिव केस
मकाउ- 10 पॉजिटिव केस
इजराइय-12 पॉजिटिव केस
लेबनान-13 पॉजिटिव केस
नीदरलैंड्स- 23 पॉजिटिव केस
सेन मैरीनो- 10 पॉजिटिव केस (1 मौत)
क्रोएशिया- 9 पॉजिटिव केस
ग्रीस – 7 पॉजिटिव केस
एक्वाडोर- 7 पॉजिटिव केस
फिनलैंड- 7 पॉजिटिव केस
ओमान- 12 पॉजिटिव केस
मेक्सिको- 6 पॉजिटिव केस
डेनमार्क-10 पॉजिटिव केस
पाकिस्तान- 5 पॉजिटिव केस
फिनलैंड- 3 पॉजिटिव केस  (1 मौतें)
जॉर्जिया-3 पॉजिटिव केस
कतर-8 पॉजिटिव केस
रोमानिया-4 पॉजिटिव केस
रूस- 3 पॉजिटिव केस
ब्राजील-2 पॉजिटिव केस
इजिप्त-2 पॉजिटिव केस
अफगानिस्तान -1 पॉजिटिव केस
आयरलैंड- 2 पॉजिटिव केस
न्यूजीलैंड -2 पॉजिटिव केस
नाइजीरिया -1 पॉजिटिव केस
सउदी अरब- 1 पॉजिटिव केस 

लाइव टीवी देखें




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k