नरोत्तम को गृह और स्वास्थ्य, सिंधिया समर्थक गोविंद को खाद्य और तुलसी को जलसंसाधन
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना से निपटने बनाई गई अपनी मिनी कैबिनेट को आज विभाग बांट दिए।
सरकार के सबसे अनुभवी मंत्री नरोत्तम मिश्रा को गृह और स्वास्थ्य विभाग दिया गया है। यही दोनों विभाग कोरोना से निपटने में जुटे हैं। नरोत्तम पूर्व में स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं। खास बात यह है कि कमलनाथ सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे तुलसी सिलावट को जलसंसाधन विभाग देकर शिवराज ने बहुतों को चौकने पर विवश कर दिया है।
कमल पटेल को कृषि और किसान कल्याण विभाग दिया गया है। गोविंद राजपूत को खाद्य नागरिक आपूर्ति और सहकारिता मिला है।मीना सिंह को आदिम जाति कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। अन्य विभाग मुख्यमंत्री ने अपने पास रखे हैं।
इंपैक्ट– no2politcs ने कल ही बता दिया था आज मिलेंगे विभाग
[…] […]
[…] […]