Monday, December 23, 2024
HomestatesUttar PradeshCoronavirus: चीन में कोरोना वायरस से मौत जारी, तीन हजार के करीब...

Coronavirus: चीन में कोरोना वायरस से मौत जारी, तीन हजार के करीब पहुंचा मृतकों का आंकड़ा – Coronavirus death toll china climbs 47 more fatalities india covid 19

  • कन्फर्म मामलों की संख्या 79,251 तक पहुंची
  • चीन में 39,002 को मिली अस्पताल से छुट्टी
  • ASEAN के साथ अमेरिका की बैठक स्थगित

चीन में कोरोना वायरस की वजह से 47 और लोगों की मौत हो गई है और इसके साथ ही इस प्रकोप के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,835 हो गई है, जबकि कन्फर्म मामलों की संख्या बढ़कर 79,251 तक पहुंच गई है.

चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन (NHC) के स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें देश में शुक्रवार को कोरोनो वायरस संक्रमण के 427 नए कन्फर्म मामलों और इस कारण 47 लोगों की मौत की जानकारी मिली है.

47 में से अकेले हुबेई में 45 मौत

नेशनल हेल्थ कमीशन के अनुसार, हुबेई प्रांत इस वायरस का मुख्य केंद्र है और यहां से 45 जबकि बीजिंग और हेनान में एक-एक की मौत हुई है. कमीशन ने कहा कि शुक्रवार को 248 नए संदिग्ध मामले सामने आए.

स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, शुक्रवार को ठीक होने के बाद 2,885 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि गंभीर मामलों की संख्या 288 से घटकर 7,664 हो गई. 1,418 लोगों के अभी भी वायरस से संक्रमित होने का संदेह है.

अब तक ठीक होने के बाद कुल 39,002 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. कमीशन ने कहा कि 658,587 लोगों के संक्रमित मरीजों के करीबी संपर्क में होने का पता चला है, उनमें से 10,193 को शुक्रवार को चिकित्सा निगरानी से छुट्टी दे दी गई है, जबकि 58,233 अन्य अभी भी चिकित्सा निगरानी में हैं.

आसियान के साथ अमेरिका की बैठक स्थगित

शुक्रवार आधी रात को, हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र (एसएआर) में दो मौतों सहित 94 मामलों की पुष्टि हुई थी. जबकि मकाऊ विशेष प्रशासनिक क्षेत्र (एसएआर) में 10 और ताइवान में एक मौत सहित 34 मामलों की पुष्टि हुई.

हांगकांग में 30, मकाऊ में 8 और ताइवान में 9 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. कोरोना वायरस अब तक भारत, अमेरिका, सिंगापुर, इटली और इरान समेत करीब 45 देशों में पहुंच चुका है.

इसे भी पढ़ें— दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस का कहर, 594 नए मामले आए सामने

इस बीच ईरान में भारत के राजदूत धामू गदम ने कहा कि कोविड 19 (कोरोना वायरस) के कारण जो भारतीय वापस घर आना चाहते हैं, उनकी वापसी को लेकर काम चल रहा है. संबंधित अधिकारियों के साथ इस संबंध में व्यवस्था करने पर काम जारी है.

इसे भी पढ़ें— कोरोना का कहरः चीन-जापान से 195 भारतीयों, 41 विदेशियों को निकाला गया

दूसरी ओर, कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए अमेरिका ने आसियान देशों के नेताओं के साथ होने वाले सम्मेलन को स्थगित कर दिया है. यह सम्मेलन मार्च के दूसरे हफ्ते में लॉस वेगास में आयोजित होने वाला था. इस सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और आसियान नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक होने वाली थी. (इनपुट-IANS)

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100