Friday, March 14, 2025
HomeThe WorldCoronavirus: China Says 1,700 Medical Workers Have Been Infected | कोरोना वायरस...

Coronavirus: China Says 1,700 Medical Workers Have Been Infected | कोरोना वायरस के कहर ने ‘धरती के भगवान’ को भी नहीं छोड़ा, एक ही शहर में 1502 लोग प्रभावित

बीजिंग: चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि उनके 1,716 चिकित्सा कर्मचारी नोवेल कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. यह संख्या देश में वायरस की पुष्टि हुए कुल मामलों की 3.8 फीसदी है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के हवाले से बताया कि इनमें से छह लोगों की मौत वायरस से हो चुकी है, जो देश में हुई कुल मौतों की 0.4 फीसदी है. चीन में शुक्रवार तक वायरस से कुल 1,380 लोग अपनी जान गवां चुके हैं.

यह भी देखें:-

दक्षिण-पूर्वी मॉर्निग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, मीडिया से बात करते हुए कमीशन के डिप्टी डायरेक्टर जेंग यिक्सिन ने कहा कि हुबेई प्रांत से 1,502 चिकित्सा कर्मी प्रभावित हैं, जबकि 1,102 कर्मी प्रांत की राजधानी वुहान से हैं, जो इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ चुके हैं. वुहान कोरोना वायरस प्रकोप का केंद्र है, जहां से सबसे अधिक मामले देखने को मिले हैं.  




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k