यह भी पढ़ें: Sanjay Dutt ने कैंसर को दी मात, कैंसर को बताया जिंदगी की सबसे मुश्किल लड़ाई
वायरस से क्यों गिर रहे हैं बाल? कोविड के मरीजों के मन में ये बड़ा सवाल पैदा हो गया है कि आखिर उनके बाल क्यों झड़ रहे हैं। हालांकि, अब तक इसकी वजह वैज्ञानिकी तौर पर साबित नहीं हो पाई है, लेकिन इसे “टेलोजन एफलुवियम” के नाम से जाना जा रहा है। टेलोजन एफलुवियम में किसी बीमारी या सदमे की वजह से कुछ वक्त के लिए बाल गिरने लगते हैं। कोरोना की वजह से होने वाले तनाव और चिंता भी इसकी एक वजह हो सकती है। इसके अलावा इस बीमारी से शरीर में कई पोषक तत्वों की कमी हो जाती है जिसके कारण बाल झड़ने लगते हैं।
बाल झड़ने पर क्या करें? एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कोरोना वायरस से लड़ रहे मरीजों को बाल झड़ने की समस्या कुछ समय के लिए ही होगी। इसलिए मरीजों को सुझाव दिया जाता है कि वो कम से कम तनाव लें। खाने-पीने में आयरन, विटामिन-डी और दूसरे न्यूट्रिएंट्स का सेवन ज़रूर करें जो बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देते हैं। अपनी इम्युनिटी को मजबूत बनाने के लिए योगा करें। जैसे-जैसे आप इस बीमारी को हराते जाएंगे सारी समस्याएं खुद दूर हो जाएंगी।
यह भी पढ़ें: वजन घटाने का आसान फॉर्मूला, करें भारी नाश्ता और हल्का डिनर, मिलेगा परफेक्ट रिजल्ट
इन 5 चीजों का करें सेवन, कोरोना से होगा बचाव
कब बाल झड़ना होगा कम? एक्सपर्ट्स का मानना है कि टेलोजन एफलुवियम की वजह से शरीर के सिस्टम को शॉक मिलता है जिसके चलते बालों की नई ग्रोथ बंद हो जाती है और कुछ समय बाद वो गिरने लगते हैं। कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने के कुछ हफ्ते या महीनों तक बाल झड़ते रहते हैं क्योंकि वो उस शॉक से बाहर नहीं आ पाते हैं। जब मरीज धीरे-धीरे शारीरिक रूप से ठीक होने लगते हैं तब उनके बालों की ग्रोथ वापस आ जाती है।
Source link