![Coronavirus Live Updates: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 2902, पिछले 24 घंटे में सामने आए 601 मामले, अब तक 68 की मौत](https://www.no2politics.com/wp-content/uploads/2020/04/56rou4eg_coronavirus-india-generic-afp_625x300_22_March_20.jpg)
Coronavirus Updates: स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़े
Coronavirus India Lockdown Updates: कोरोना वायरस का कहर सारी दुनिया के साथ-साथ भारत में भी लगातार बढ़ रहा है. भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) से अब तक 68 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमितों की संख्या 2902 पहुंच गई है. देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान 601 नए मामले सामने आए हैं और 12 लोगों की मौत हुई है. इन्हीं खबरों के बीच एक अच्छी खबर यह है कि इसके संक्रमण से कुल 184 लोग ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से यह आंकड़े जारी किए गए हैं. बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है, जो 14 अप्रैल तक चलेगा.
Coronavirus Updates: LJP अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन शनिवार सुबह दिल्ली के लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल पहुंचे. उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में 1500 बेड हैं. यहां पर 290 कोरोना पॉजिटिव लोगों और संदिग्धों को भर्ती कराया गया है.
The procurement process for PEEs (Personal Protective Equipment) N95 masks, ventilators is in the advanced stage and these will reach the States soon. There is no shortage as of today: Health Minister Dr Harsh Vardhan https://t.co/h9Hf6F1yts
– ANI (@ANI) April 4, 2020
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि शनिवार को राज्य में कोरोना वायरस के 47 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 28 मुंबई, 15 ठाणे, एक अमरावती, दो पुणे और एक पिंपरी चिंचवाड़ से है. राज्य में अब तक 537 संक्रमित सामने आ चुके हैं.
47 fresh Coronovirus positive cases reported in Maharashtra today- 28 in Mumbai, 15 in Thane district, 1 in Amravati, 2 in Pune and 1 in Pimpri Chinchwad; The total number of positive cases in the state rises to 537: Maharashtra Health Department pic.twitter.com/vUnbMq4YtX
– ANI (@ANI) April 4, 2020
Coronavirus India: छिंदवाड़ा में कोरोना पॉजिटिव युवक की मौत
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कोरोना पॉजिटिव 36 वर्षीय युवक की मौत हो गई है. यह छिंदवाड़ा का पहला कोरोना केस था. मृतक केवलारी का रहने वाला था. वर्तमान में वह इंदौर में सेल्स टैक्स विभाग में कार्यरत था. वह अपनी बहन के यहां छिंदवाड़ा में इलाज के लिए आया था. युवक के संपर्क में आए 84 लोगों की पहचान कर 31 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. युवक के पिता भी कोरोना पॉजिटिव बताए गए हैं. संक्रमितों की संख्या बढ़ सकती है.
Coronavirus Updates: आंध्र प्रदेश में फैलता कोरोना
आंध्र प्रदेश में भी कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं. बीती रात साढ़े दस बजे से लेकर आज सुबह दस बजे तक राज्य में 16 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 180 हो गई है.
सीएम योगी ने मायावती को दिया धन्यवाद
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती का शुक्रिया अदा किया.
Chief Minister Yogi Adityanath has thanked Bahujan Samaj Party Chief, Mayawati for directing BSP MLAs to support Government’s efforts to combat #COVID19.CM said that everyone should rise above political differences&stand together in this:Uttar Pradesh Information Dept (File pics) pic.twitter.com/WsSFHo8TCF
– ANI UP (@ANINewsUP) April 4, 2020
भारत में बढ़ रहे कोरोना के मामले
देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर बढ़ गए हैं. ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कुल संक्रमितों की संख्या 2902 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 601 नए मामले सामने आए हैं. 68 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में 12 लोगों की मौत हुई है.
फ्रेंच नागरिकों को लेकर विमान रवाना
भारत में फंसे 112 फ्रेंच नागरिकों को एयर इंडिया के विशेष विमान से पेरिस ले जाया जा रहा है. विमान ने आज सुबह उड़ान भरी. पहले विमान मुंबई जाएगा और फिर वहां से सीधे पेरिस के लिए उड़ान भरेगा. यह सभी फ्रेंच नागरिक कोच्चि, बेंगलुरु और मुंबई में फंसे थे.
वाराणसी में कोरोना संकट
वाराणसी से तबलीगी जमात में शामिल हुए 15 लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिनमें से दो सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. एक मामला दशाश्वमेध थाने के मदनपुरा का है और दूसरा मरीज कर्नाटक का रहने वाला है. 13 सैंपल नेगेटिव मिले हैं. जमात में शामिल अब तक कुल 23 लोग सामने आ चुके हैं. 8 लोगों के सैंपल आज भेजे गए हैं. रविवार शाम तक उनकी रिपोर्ट आएगी. इसके अलावा पुलिस ने तीन और मामले सीधे BHU में सैंपलिंग के लिए भेजे थे. उनमें से एक कोरोना पॉजिटिव निकला. यह शख्स लोहता गांव का रहने वाला है.
आगरा में 45 लोग कोरोना पॉजिटिव
आगरा के जिलाधिकारी प्रभु एन. सिंह ने बताया कि आगरा में कोरोना वायरस के 25 और मामले सामने आए हैं. जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 45 पहुंच गई है.
25 more #Coronavirus positive cases confirmed in Agra, taking the total number of cases to 45 in the district: Agra District Magistrate Prabhu N Singh
– ANI UP (@ANINewsUP) April 4, 2020
पाकिस्तान में पुलिस पर पथराव
कोरोना वायरस की वजह से पाकिस्तान भी लॉकडाउन है. शुक्रवार को जब पुलिस लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए सड़कों पर उतरी तो लोगों ने पुलिस वैन पर पथराव करना शुरू कर दिया.
#WATCH Pakistan: Locals in Karachi’s Liaquatabad area pelted stones and chased away a police van amid the lockdown, yesterday. pic.twitter.com/OcqTX4riEI
– ANI (@ANI) April 4, 2020
गोवा में कोरोना के 7 मामले
गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बताया कि सेंट एस्टेवम इलाके का रहने वाला शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. शख्स ने विदेश यात्रा की थी. गोवा में कोरोना के अब तक 7 मामले सामने आ चुके हैं.
A person from St Estevam with foreign travel history has tested positive for #COVID19. The total number of positive cases in Goa rises to 7: Goa Health Minister Vishwajit Rane (file pic) pic.twitter.com/1k7FEl8FK2
– ANI (@ANI) April 4, 2020
व्हाट्सएप से फैला रहा था अफवाह
प्रयागराज पुलिस ने मोहम्मद सहीद नाम के युवक को व्हाट्सएप के जरिए कोरोना वायरस से जुड़ी अफवाहें फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
Prayagraj: Police has arrested one, Md Saheed in Bahariya on charges of spreading rumours on #Coronavirus via WhatsApp. pic.twitter.com/WAyx4pzzHh
– ANI UP (@ANINewsUP) April 4, 2020
वीडियो कॉल से पढ़ाया निकाह
कोरोना वायरस के चलते देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है. महाराष्ट्र के औरंगाबाद में वीडियो कॉल के जरिए निकाह हुआ.
#WATCH Maharashtra: ‘Nikah’ of a couple was performed through video call in Aurangabad yesterday amid lockdown due to #Coronavirus pandemic. pic.twitter.com/jHGTOblrAt
– ANI (@ANI) April 4, 2020
छत्तीसगढ़ की पहली कोरोना संक्रमित मरीज हुई स्वस्थ, एम्स से छुट्टी
छत्तीसगढ़ की पहली कोरोना संक्रमित मरीज के स्वस्थ होने के बाद उसे शुक्रवार को रायपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान से छुट्टी दे दी गई है.
उत्तराखंड में शुक्रवार को छह और जमातियों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होने से प्रदेश में इस घातक विषाणु से पीड़ितों का आंकड़ा 16 तक पहुंच गया.
कोरोना संकट से निपटने के लिये सांसद निधि से मिले 365 करोड़ रुपये
कोरोना के संक्रमण के कारण उपजे संकट से निपटने में सहायता के लिये अब तक 339 संसद सदस्य सांसद निधि से 365 करोड़ रुपये की सहायता राशि जारी कर चुके हैं.