Friday, February 7, 2025
HomeThe WorldCoronavirus: death toll increase 50 percent in Wuhan | कोरोना: दुनिया को...

Coronavirus: death toll increase 50 percent in Wuhan | कोरोना: दुनिया को बरगलाने की कोशिश में नाकाम हुआ चीन, वुहान में मरने वालों की संख्या में 50 फीसदी बढ़ोतरी

बीजिंग: कोरोना (Coronavirus) के कहर के चलते चीन के वुहान में ढाई हजार नहीं बल्कि 4000 के आसपास लोगों ने जान गंवाई थी. यह खुलासा खुद चीन ने किया है. अंतरराष्ट्रीय दबाव के बीच बीजिंग ने कोरोना संक्रमण से हुई मौतों के नए आंकड़े जारी किए हैं. जिसके मुताबिक, वुहान में मृतक संख्या में 50% बढ़ोतरी के साथ 3,869 पहुंच गई है, जबकि पहले कहा गया था कि कोरोना से यहां 2,579 लोगों की मौत हुई है. 

इसके अलावा, संक्रमित मरीजों की संख्या में भी 325 की बढ़ोतरी की गई है. पूरे चीन की बात करें, तो संशोधित आंकड़ों के सामने आने के बाद मरने वालों की तादाद 4,362 और संक्रमितों की संख्या 82,692 पहुंच गई है.  

एक सोशल मीडिया पोस्ट में वुहान प्रशासन ने आंकड़े अपडेट करते हुए स्वीकार किया है कि ऐसे कई मामले ऐसे थे जो “गलती से रिपोर्ट किए गए” या फिर पूरी भुला दिए गए. इन संशोधित आंकड़ों को संयुक्त राज्य अमेरिका के नेतृत्व वाले पश्चिमी देशों के बढ़ते दबाव के परिणाम के तौर पर देखा जा रहा है. गौरतलब है कि शुरुआत से ही चीन पर यह आरोप लगते रहे हैं कि वो मृतक संख्या छिपा रहा है. हालांकि, यह बात अलग है कि उसने कभी भी इन आरोपों को स्वीकार नहीं किया.

ये भी पढ़ें- देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 13387, संक्रमण बढ़ने की दर में 40% की कमी आई: स्वास्थ्य मंत्रालय

गिनाईं यह वजह
वुहान स्थित महामारी रोकथाम और नियंत्रण मुख्यालय ने कोरोना प्रभावितों की संख्या में गड़बड़ी के कई कारण गिनाए हैं. जैसे कि प्रकोप की शुरुआत में मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते चिकित्सा कर्मी घबराए हुए थे, जिसकी वजह से मामलों की रिपोर्टिंग में गलती हुई. टेस्ट और उपचार सुविधाओं की कमी के कारण कुछ कोरोना पीड़ितों की मृत्यु घर पर हुई, जिससे उन्हें समय पर रिपोर्ट नहीं किया जा सका.

ये भी देखें- 

उत्पत्ति की थ्योरी
इससे पहले, अमेरिका के मीडिया समूह वाशिंगटन पोस्ट और फॉक्स न्यूज ने संदेह जाहिर किया था कि कोरोना वायरस की उत्पत्ति चीन की प्रयोगशाला में हुई. जबकि चीन के वैज्ञानिकों का मानना है कि वायरस की उत्पत्ति वुहान के एक मांस बाजार में हुई, जहां यह पहली बार मनुष्य में पहुंचा था.

चीन ने पेश की सफाई

कोरोना पर आंकडे़ छुपाने के मामले में चीन ने शुक्रवार को कहा कि उसने कभी यह बात नहीं छिपाई कि कोरोना वायरस का देश पर कितना असर पड़ा है.

अमेरिका के नेतृत्व में पश्चिमी ताकतों द्वारा उठाए जा रहे सवालों का जवाब देते हुए चीन ने यह बात कही. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने वायरस के तेजी से फैलने के कारण मामलों की गिनती में खामी के चलते चीन मृतक संख्या बढ़ाने की बात स्वीकार की लेकिन साथ ही कहा, ‘‘कभी कुछ छिपाया नहीं गया और हम कभी कुछ छिपाने भी नहीं देंगे.’’ (इनपुट:भाषा)




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k