ब्राजील में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 5,717 से बढ़कर 6,836 हो गई है. वहीं देश में 3.5 प्रतिशत मृत्यु दर के साथ महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 201 से बढ़कर 240 पहुंच गया है.

देश में सबसे अधिक संक्रमण के मामले 2,981 दक्षिण-पूर्वी राज्य साओ पाउलो से सामने आए हैं. (फाइल फोटो)