Friday, November 8, 2024
HomeNationCoronavirus Lockdown: Warriors with disability providing free food to needy people -...

Coronavirus Lockdown: Warriors with disability providing free food to needy people – कोरोना के खिलाफ जंग में भूखे लोगों को खाना खिला रहे मिट्टी कैफे के 100 से ज्‍यादा दिव्‍यांग योद्धा

कोरोना के खिलाफ 'जंग' में भूखे लोगों को खाना खिला रहे मिट्टी कैफे के 100 से ज्‍यादा 'दिव्‍यांग योद्धा'

मिट्टी कैफे की दिव्‍यांग लोगों की टीम जरूरतमंदों को खाना खिला रही है (प्रतीकात्‍मक फोटो)

मुंबई:

मन में चाहत और जज़्बा हो तो कोई मजबूरी आपकी राह कांटा नहीं बन सकती. कुछ ऐसा ही साबित कर रहे हैं दिव्यांग ‘योद्धा’ जो खुद भले ही शारीरिक या मानसिक तकलीफ से गुज़र रहे हों लेकिन कोरोना वायरस की महामारी के बीच बेबस, भूखे लोगों और मज़दूरों के लिए सहारा बनकर उनका पेट भर रहे हैं. शारीरिक और मानसिक रूप से लाचार इन योद्धाओं का हौसला दिल को छूने वाला है. मिट्टी कैफे में काम करने वाले ज़्यादातर कर्मचारी दिव्यांग हैं लेकिन ऐसे कठिन समय में भी अपने स्वाभिमान को बनाये रखने के लिए ये लॉकडाउन में भी काम कर रहे हैं और बेघर-बेबस लोगों को खाना बनाकर खिला रहे हैं. 

यह भी पढ़ें

इन कर्मचारियों में से एक हैं लक्ष्‍मी जो बोल-सुन नहीं सकतीं. दो बच्‍चों की मां लक्ष्‍मी ने आपदा के इस वक्‍त में भूखे लोगों को खाना खिलाने पर खुशी इशारों के जरिये बयां की. इशारों के जरिये अपनी भावना व्‍यक्‍त करते हुए उन्‍होंने कहा, ‘हमलोग ज़रूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. ये सभी हमारे लोग हैं. हम इन्हें प्यार करते हैं. हम एक साथ मज़बूती से खड़े हैं.’ कर्मचारियों की इस टीम में 32 साल की गौरी भी हैं जो देख नहीं सकतीं लेकिन इसके बावजूद वे लोगों की मदद करने में पीछे नहीं हैं. इनके एक और साथी हैं मूर्ति जो हादसे में अपना एक हाथ गंवा चुके हैं. कीर्ति काले जैसे लोग भी हैं जो घर परिवार छोड़कर बेबसों के लिए काम कर रहे हैं. टीम में कुछ नेत्रहीन भी हैं जो प्‍याज और आलू छीलने जैसा काम कर रहे हैं. 

लक्ष्‍मी, गौरी और मूर्ति जैसे यहां सौ से ज़्यादा दिव्यांग दिन-रात मज़दूरों और ज़रूरतमंदों के लिए खाना बनाने में जुटे हैं. इन दिव्‍यांगों का समर्पणभाव देखकर हर कोई इनके आगे नतमस्‍तक हो जाता है. मिट्टी कैफे की फाउंडर और CEO, 26 वर्षीय अलीना आलम बताती हैं कि अब तक इन ‘योद्धाओं’ ने करीब ढाई लाख लोगों तक खाना पहुँचाया है. लॉकडाउन में अब तक मिट्टी कैफे जैसी संस्था ने भूखों-जरूरतमंदों को खाना उपलब्‍ध कराया है वह काबिलेतारीफ है लेकिन लॉकडाउन के लगातार आगे खिंचने के कारण संस्‍था पर भी आर्थिक तंगी का खतरा मंडरा रहा है. उम्‍मीद है कि आम लोगों की मदद के साथ यह नेक काम आगे भी जारी रहेगा.


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100