जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. सांकेतिक फोटो.
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित कोविड-19 के 2 और मरीज ठीक हो गए हैं.
छत्तीसगढ़ में 37 में 34 अब तक कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं. 27 अप्रैल शाम 5 बजे की स्थिति में छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 14987 संदिग्धों की जांच की गई है, जिनमें से 13882 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव रही तो वहीं कुल 37 में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, जो में 37 कोरोना की ज़द में आए उनमें से 32 पूरी तरह से स्वस्थ्य होकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या शेष 5 थी, जिनमें से 2 को आज डिस्चार्ज कर दिया गया. वर्तमान में 27878 व्यक्ति होम क्वारंटाइन में रह रहे हैं.
नियमों का उल्लघंन करने वालों पर कार्रवाई
छत्तीसगढ़ में लाॅकडाउन लागू होने के बाद इसका उल्लंघन करने पर अब तक पूरे प्रदेश में 1 हजार 549 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज (FIR) की गई है. वहीं एक हजार 346 लोगों को गिरफ्तार किया गया है साथ ही 2 हजार 294 व्हीकल जब्त किए गए हैं. आगे भी सख्ती की बात कही गई है. बता दें कि केन्द्र सरकार के दिशा-निर्देश के अनुरूप राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ में भी लाॅकडाउन घोषित किया गया है.ये भी पढ़ें:
Lockdown 2.0: कोरोना के कारण श्मशान में लॉक हुईं अस्थियां, मुक्ति का इंतजार
छत्तीसगढ़: ICMR से प्रतिबंधित चीनी किट से MLA और अफसरों का हुआ कोरोना टेस्ट, जांच की मांग
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रायपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 28, 2020, 12:33 PM IST