लॉकडाउन के दौरान रायपुर में दिखा ये नजारा. फोटो राजेन्द्र सिंह.
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमण (Covid-19) का हाल पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र (Maharashtra), मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) से बेहतर हैं.
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 7 मई की शाम को जारी कोरोना मेडिकल बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में अब तक 22 हजार 951 संदिग्धों की जांच की गई है. इनमें से 21 हजार 854 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव रही है. कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 59 है. 1 हजार 38 संदिग्धों की जांच जारी है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 21 है. इसमें सूरजपुर के 6, रायपुर के 1, दुर्ग के 9 और कवर्धा के 6 मरीज शामिल हैं. जबकि 59 में से 37 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. रायपुर एम्स ने गुरुवार को एक ट्वीट कर कोरोना वारियर्स का तालियों से स्वागत किया.
#AIIMS Raipur Nursing Officer (35 years) is being discharged. #IndiaFightsCorona #CovidUpdates #CoronaWarriors pic.twitter.com/3weZk4FSIr
— AIIMS, Raipur, CG (@aiims_rpr) May 7, 2020
सबसे ज्यादा मरीज कोरबा के
छत्तीसगढ़ में कोरोना पीड़ितों की संख्या को लेकर 28 मरीजों के साथ कोरबा जिला अभी भी टॉप पर है. तो वहीं कुल 10 मरीजों के साथ दुर्ग जिला दूसरे स्थान पर पहुंच चुका है. इस क्रम में 7 मरीजों के साथ राजधानी रायपुर तीसरे स्थान पर तो 6-6 मरीजों के साथ सूरजपुर और कवर्धा क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर है. बिलासपुर और राजनांदगांव 1-1 मरीज के साथ अंतिम पायदान पर काबिज है. 6 मई को प्रदेश में 6 मई को 1240 नए लोगों को क्वॉरंटाइन किया गया. छत्तीसगढ़ में 7 मई तक 19 हजार 524 व्यक्ति क्वारंटाइन हैं. प्रदेश में क्वारेन्टीन सेंटरों की कुल संख्या 147 है, इनमें 2760 लोगों को रखने की क्षमता है.
ये भी पढ़ें:
कोरोना से जंग: इन 7 बड़े फैसलों से पूरे देश में चर्चा में है ये छोटा राज्य
छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन का सितम: कल तक थे बॉडीबिल्डर, आज हैं सब्जी बेचने को मजबूर
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रायपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 8, 2020, 6:57 AM IST