बुधवार को पूरे दिन में महज 08 नए मरीजों की पुष्टि हुई जिसमें बलौदाबाजार से 01 मरीज, बिलासपुर से 01 और जगदलपुर से 01 मरीज मिले. जगदलपुर भी अब उन जिलों में शामिल ही चुका है जहां कोरोना ने अपने पैर पसार लिए हैं. वहीं बालोद जिले के 02 और बलौदाबाजार जिले के 02 मरीज ने कोरोना को मात देकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए थे. वहीं नए मरीज मिलने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है. नए मरीजों के बारे में स्वास्थ्य विभाग ने एक ट्वीट किया है.
आज 12 नए कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की पहचान की गई , जिला मुंगेली से 9,बिलासपुर से 2 व कांकेर से 1। राज्य में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 298 हो गई है। #ChhattisgarhFightsCorona @TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks
— Health Department CG (@HealthCgGov) May 28, 2020
क्या कहते हैं आंकड़े
10 दिनों तक चिंता बढ़ाने के बाद बुधवार को कोरोना की रफ्तार थोड़ी स्लो ज़रूर हुई है. नए मामलों के साथ अगर जिलेवार स्थिति कुछ इस तरह है.
राजनांदगांव- 34
बालोद- 14
बेमेतरा- 15,
कवर्धा- 06
रायपुर- 02
धमतरी- 02
बलौदाबाजार- 16
गरियाबंद- 04
बिलासपुर- 46
रायगढ़- 11
कोरबा- 12
जांजगीर- 10
मुंगेली- 79
पेंड्रा गौरेला मरवाही- 03
सरगुजा- 07
कोरिया- 07
सूरजपुर- 01
बलरामपुर- 09
जशपुर- 08,
जगदलपुर- 01
कांकेर- 13
जांच का आंकड़ा भी बढ़ा
छत्तीसगढ़ में जिस तेजी से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है जांच की रफ्तार में भी थोड़ी तेजी नज़र आ रही है. मौजूदा समय में छत्तीसगढ़ में कुल 59320 संदिग्धों की हुई जांच की गई हैं जिनमें 57283 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव रही. तो वहीं 369 संदिग्ध पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं 3933 संदिग्धों की जांच जारी है. बिलासपुर संभाग में सर्वाधिक 18831 संदिग्धों की जांच की गई है तो सर्वाधिक जांच के क्रम पर 7808 के साथ कोरबा जिला सबसे ऊपर है.
ये भी पढ़ें:
COVID-19 Update: बलौदाबाजार, जगदलपुर और बिलासपुर से नए मामले, एक्टिव केस हुए 286
रायपुर: 50 दिनों बाद दौड़ेगी ऑटो-टैक्सी, सरकार ने यात्रियों के लिए तय किए ये सख्त नियम