छत्तीसगढ़ में फिर कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ गया है. (Demo PIc)
कांकेर जिले में 01, जांजगीर जिले में 03, सरगुजा जिले में 01, राजनांदगांव जिले में 04, बालोद जिले में 01 और रायपुर में 01 मरीज मिले हैं.
रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कोरोना पीड़ितों (Coronavirus) की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शनिवार तक कुल मरीजों की संख्या जो 67 थी अब गुरुवाक तक बढ़कर 126 हो गई. जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़कर 67 हो चुकी है. ताजा मामला कांकेर, जांजगीर, सरगुजा, राजनांदगांव, बालोद और रायपुर जिले में देखने को मिला है. सबसे पहला मामला कांकेर में आया जहां बीते दिनों मुंबई से आए युवक कोरोना पॉजिटिव (COVID-19) मिला है. तो वहीं दोपहर 12 बजे तक अन्य 05 जिलों में भी नए मरीज मिले हैं. प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 126 होने से चिंता की लकीर बढ़ गई है.
बस्तर में कोरोना का पहला मामला
छत्तीसगढ़ में कोरोना काल के करीब 65 दिनों तक सेफ जोन में मौजूद बस्तर संभाग भी अब संक्रमण से अछूता नहीं रहा. बस्तर संभाग के कांकेर जिले में पहले मरीज की पुष्टि हो चुकी है. कांकेर के दुर्गूकोन्दल विकासखंड में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. वह 14 मई को मुंबई से लौटा था तथा पुजारी पारा के क्वारंटाइन सेंटर में था. कांकेर जिले में कोरोना की इंट्री से खलबली मच गई है, क्योंकि बस्तर में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर बार-बार सवाल उठते रहे हैं. ऐसे में आदिवासी अंचल बस्तर में कोरोना की इंट्री ने सबकी चिंता बढ़ा दी है.आज इन जिलों में आए मामले
गुरूवार को जिन जिलों में कोरोना की इंट्री हुई या फिर नए मरीज मिले हैं उनमें कांकेर जिले में 01, जांजगीर जिले में 03, सरगुजा जिले में 01, राजनांदगांव जिले में 04, बालोद जिले में 01 और रायपुर में 01 मरीज मिला शामली हैं. नए मरीजों के मिलने से अब सूबे में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 67 हो गई है.
ऐसे समझे कोरोना के अब तक के आकड़े
बालोद- 14
जांजगीर- 14
बलौदाबाजार- 08
राजनांदगांव- 09
बिलासपुर- 05
कवर्धा- 02
रायगढ़- 05
गरियाबंद- 01
कोरिया- 01
सरगुजा- 03
सूरजपुर- 01
कोरबा- 01
मुंगेली- 01
रायपुर- 01
कांकेर- 01
कुल 126 में से 59 स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं
28 में 15 जिलों में मौजूद एक्टिव मरीज
छत्तीसगढ़ के कुल 28 जिलों में से फिलहाल 15 जिलों में एक्टिव मरीजों की संख्या मौजूद हैं. तो वहीं दुर्ग ऐसा जिला है जो कोरोना मुक्त हो चुका है. मसलन यह की सूबे के 28 में से 16 जिलों में कोरोना की आमद हो चुकी है.
ये भी पढ़ें:
बेमेतरा: पुणे से झारखंड जा रही मजदूरों की बस हादसे का शिकार, ड्राइवर सहित 2 की मौत
COVID-19: रिटायरमेंट तक एक दिन की सैलरी डोनेट करेंगी मुंगेली की डिप्टी कलेक्टर
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रायपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 21, 2020, 2:15 PM IST