Saturday, March 15, 2025
HomeThe WorldCOVID-19: Corona's impact reduced in Wuhan, the government relaxed the lockdown after...

COVID-19: Corona’s impact reduced in Wuhan, the government relaxed the lockdown after 9 weeks | COVID-19: वुहान में कम हुआ कोरोना का असर, Lockdown में दी गई ढील, लेकिन…

बीजिंग: कोरोना वायरस (Coronavirus) का केंद्र रहे चीन (China) के वुहान शहर (Wuhan) में नौ सप्ताह से जारी लॉकडाउन (Lockdown) में सरकार ने शुक्रवार को ढील देने का निर्णय लिया. लेकिन संक्रमण के फिर से फैलने के खतरे को देखते हुए स्थानीय अधिकारियों ने लोगों को घरों में ही रहने और जरूरत के बगैर बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी. 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वुहान की स्थानीय सरकार ने एक नोटिस जारी कर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों को अपने-अपने निवासियों की आवाजाही पर रोक बरकरार रखने के लिये लिए कहा है, ताकि उनके शरीर के तापमान की जांच सुनिश्चित की जा सके. नोटिस में चेतावनी दी गई है कि सतर्कता बरतने में कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसके अलाव घर से बाहर जाते समय लोगों को मास्क पहनकर निकलने की हिदायत दी गई है. 

गौरतलब है कि वुहान में कोरोना वायरस के कुछ ऐसे संक्रमित मरीज मिले थे, जिनमें संक्रमण के कोई लक्षण दिखाई नहीं दिए थे. अधिकारियों ने बताया कि चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के ऐसे 1,075 मरीज मिले हैं, जिनमें इसके लक्षण दिखाई नहीं दिये थे. फिलहाल, उन्हें चिकित्सा निगरानी में रखा गया है. लेकिन वायरस के फैलने का खतरा अब भी बरकरार है.

बताते चलें कि 25 मार्च को चीन के वुहान शहर में कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा कम होने की घोषणा की गई थी. सरकार ने इसे उच्च स्तर खतरे को घटाकर मध्यम स्तर वाला खतरा घोषित किया था. जिसके बाद तीन महीने के जारी लॉकडाउन में पहली बार ढील दी गई और शहर के भीतर बस सेवाएं फिर से बहाल कर दी गईं.

ये भी पढ़ें:- कोरोना संक्रमण की डरावनी रफ्तार में एक और वायरस है मददगार, कहीं ये आपके अंदर तो नहीं




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k